scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022: आंद्रे रसेल से लेकर उमेश यादव तक... KKR-पंजाब मैच की 5 बड़ी बातें

kkr team
  • 1/8

आईपीएल 2022 के आठवें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को छह विकेट से शिकस्त दी. कोलकाता के सामने 138 रनोंं का लक्ष्य था, जिसे उसने महज 14.3 ओवर में हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही कोलकाता अंकतालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है.
 

andre russell
  • 2/8

इस मुकाबले में काफी कुछ देखने को मिला. चाहे आंद्रे रसेल की तुफानी बैटिंग हो या उमेश यादव की आग उगलती गेंदें. दोनों खिलाड़ियों के सामने पंजाब के खिलाड़ी बेबस नजर आए. इससे अलावा भी कुछ खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. आइए जानते हैं इस मुकाबले की पांच बड़ी बातों के बारे में-
 

bhanuka rajapaksa
  • 3/8

1. भानुका की ताबड़तोड़ बैटिंग: इस मुकाबले में पंजाब की किंग्स के लिए भानुका राजपक्षे ने काफी सुर्खियां बटोरीं. राजपक्षे ने नौ गेंदों पर तीन छक्के एवं इतने ही चौके की मदद से 31 रनोंं की पारी खेली. वह चौथे ओवर में शिवम मावी का शिकार बने, जिनके खिलाफ वह उस ओवर में 22 रन बना चुके थे.
 

Advertisement
umesh yadav
  • 4/8

2. उमेश यादव की कातिलाना गेंदबाजी: उमेश यादव मौजूदा आईपीएल में अलग लय में नजर आ रहे हैं. उमेश ने 23 रन देकर पंजाब किंग्स के चार खिलाड़ियों को शिकार बनाया. जिसमें मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत बराड़ और राहुल चाहर के विकेट शामिल थे. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उमेश यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उमेश के पास फिलहाल पर्पल कैप भी आ गई है.
 

tim southee
  • 5/8

3. साउदी ने फिर किया प्रभावित: तेज गेंदबाज टिम साउदी ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभाव डाला. टिम साउदी ने शिखर धवन और शाहरुख खान को पवेलियन भेजा. यही नहीं, साउदी ने शानदार फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए तीन खूबसूरत कैच भी लपके.
 

andre russell
  • 6/8

4. रसेल इज बैक: आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में रसेल ने बल्ले से थोड़ी बहुत फॉर्म दिखाई थी. लेकिन पंजाब के मुकाबले में वह पूरी तरह सेट होकर आए थे. रसेल ने महज 31 गेंदों पर नाबाद 70 रन कूट डाले. इस दौरान उनके बल्ले से आठ छक्के एवं दो चौके निकले.
 

rahul chahar
  • 7/8

5. राहुल चाहर ने दिखाई क्लास: स्पिनर राहुल चाहर ने अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया. चाहर ने चार ओवरों में 13 रन देकर श्रेयस अय्यर और नीतीश राणा के विकेट चटकाए. चाहर के अलावा पंजाब के बाकी सभी गेंदबाजों ने जमकर रन लुटाए.

kkr team
  • 8/8
Advertisement
Advertisement