scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022: गंभीर-मलिंगा से संगकारा तक, जानें सभी 10 टीमों के सपोर्टिंग स्टाफ में कौन-कौन शामिल

IPL Teams
  • 1/11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के शुरू होने में अब कुछ ही दिन शेष हैं. दुनिया भर के क्रिकेट फैन्स को इस लीग के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले के साथ इस सीजन का आगाज होगा. आइए जानते हैं सभी 10 टीमों के सपोर्ट स्टाफ के बारे में, जिनकी मेहनत की बदौलत ही टीम बुलंदियों पर पहुंचती हैं.

punjab kings
  • 2/11

पंजाब किंग्स: दिग्गज भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले इस टीम के मुख्य कोच के साथ ही क्रिकेट निदेशक भी हैं. कुंबले के सहायक के रूप में जोंटी रोड्स मौजूद रहेंगे. वहीं, डेमियन राइट गेंदबाजी कोच और जूलियन वुड बल्लेबाजी सलाहकार हैं.
मुख्य कोच- अनिल कुंबले
असिस्टेंट एवं फील्डिंग कोच- जोंटी रोड्स
बॉलिंग कोच- डेमियन राइट
बल्लेबाजी सलाहकार- जूलियन वुड

mumbai indians
  • 3/11

मुंबई इंडियंस: महेला जयवर्धने एक बार फिर मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे. टीम के पास जहीर खान हैं, जो क्रिकेट निदेशक की भूमिका में दिखाई देंगे. शेन बॉन्ड गेंदबाजी, जबकि रॉबिन सिंह बल्लेबाजी कोच हैं.
मुख्य कोच- महेला जयवर्धने
क्रिकेट निदेशक- जहीर खान
बैटिंग मेंटर- सचिन तेंदुलकर
बल्लेबाजी कोच- रॉबिन सिंह
बॉलिंग कोच- शेन बॉन्ड
फील्डिंग कोच- जेम्स पैमेंट

Advertisement
gujarat titans
  • 4/11

गुजरात टाइटन्स: आईपीएल में डेब्यू करने जा रही गुजरात टाइटन्स ने तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है. उनके बल्लेबाजी कोच और मेंटर गैरी कर्स्टन को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है. टीम के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी हैं, जबकि आशीष कपूर को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है.
मुख्य कोच- आशीष नेहरा
क्रिकेट निदेशक- विक्रम सोलंकी
बैटिंग कोच और मेंटर- गैरी कर्स्टन
बॉलिंग कोच- आशीष कपूर

lucknow super giants
  • 5/11

लखनऊ सुपर जायंट्स: नई टीम लखनऊ ने गौतम गंभीर को टीम का मेंटर नियुक्त किया है. एंडी फ्लावर मुख्य कोच होंगे और कोचिंग सेटअप में विजय दहिया उनकी सहायता करेंगे. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर एंडी बिकेल गेंदबाजी कोच होंगे.
मेंटर- गौतम गंभीर
मुख्य कोच- एंडी फ्लावर
सहायक कोच- विजय दहिया
बॉलिंग कोच- एंडी बिकेल

royal challengers bangalore
  • 6/11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: आरसीबी की टीम ने अभी तक एक भी बार आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीता है और वह इस साल सूखा खत्म करने की कोशिश करेंगे. आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन हैं, जबकि संजय बांगर को मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. एडम ग्रिफिथ गेंदबाजी, जबकि श्रीधरन श्रीराम आरसीबी के स्पिन कोच होंगे.
क्रिकेट डायरेक्टर- माइक हेसन
बल्लेबाजी एवं मुख्य कोच- संजय बांगड़
गेंदबाजी कोच- एडम ग्रिफिथ
स्पिन बॉलिंग कोच- श्रीधरन श्रीराम

delhi capitals
  • 7/11

दिल्ली कैपिटल्स: रिकी पोंटिंग फिर से दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग विभाग का नेतृत्व करेंगे. जबकि शेन वॉटसन, प्रवीण आमरे और अजीत अगरकर उनकी सहायता करेंगे. जेम्स होप्स दिल्ली फ्रेंचाइजी के तेज गेंदबाजी कोच होंगे.
मुख्य कोच- रिकी पोंटिंग
बल्लेबाजी कोच- प्रवीण अमरे
बॉलिंग कोच- जेम्स होप्स
फील्डिंग कोच- बीजू जॉर्ज
सहायक कोच- अजीत अगरकर, शेन वॉटसन

rajastahn royals
  • 8/11

राजस्थान रॉयल्स: आईपीएल के पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच कुमार संगकारा हैं, जो टीम के क्रिकेट निदेशक भी हैं. ट्रेवर पेनी जहां सहायक कोच हैं, वहीं लसिथ मलिंगा तेज गेंदबाजी कोच की भूमिका में हैं.
मुख्य कोच- कुमार संगकारा
बल्लेबाजी कोच- अमोल मजूमदार
गेंदबाजी कोच- लसिथ मलिंगा
फील्डिंग कोच- दिशांत याज्ञनिक

 

sunrisers hyderabad
  • 9/11

सनराइजर्स हैदराबाद: 2016 की चैम्पियन सनराइजर्स ने टॉम मूडी को मुख्य कोच नियुक्त किया है और साइमन हेल्मोट उनके सहायक होंगे.  टीम ने ब्रायन लारा को बल्लेबाजी कोच के रूप में भी शामिल किया है. जबकि मुथैया मुरलीधरन स्पिन गेंदबाजी और डेल स्टेन फास्ट बॉलिंग कोच की भूमिका में हैं.
मुख्य कोच- टॉम मूडी
बल्लेबाजी कोच- ब्रायन लारा
स्पिन गेंदबाजी कोच- मुथैया मुरलीधरन
फील्डिंग कोच- हेमंग बदानी
फास्ट बॉलिंग कोच - डेल स्टेन
 

Advertisement
kolkata knight riders
  • 10/11

कोलकाता नाइट राइडर्स: दो बार की चैम्पियन केकेआर का मार्गदर्श ब्रेंडन मैकुलम करेंगे. वहीं अभिषेक नायर असिस्टेंट कोच एवं डेविड मेंटर की भूमिका में हैं. भरत अरुण केकेआर के गेंदबाजी कोच हैं और ओंकार साल्वी उनके सहायक होंगे.
मुख्य कोच- ब्रेंडन मैकुलम
मेंटर- डेविड हसी
असिस्टेंट कोच- अभिषेक नायर
गेंदबाजी कोच- भरत अरुण
 

chennai super kings
  • 11/11

चेन्नई सुपर किंग्स: चार बार की आईपीएल चैम्पियन सीएसके का मार्गदर्शन एक फिर स्टीफन फ्लेमिंग करेंगे. माइकल हसी टीम के बल्लेबाजी कोच होंगे, जबकि लक्ष्मीपति बालाजी एरिक सिमंस के साथ गेंदबाजी विभाग का मार्गदर्शन करेंगे.
मुख्य कोच- स्टीफन फ्लेमिंग
बल्लेबाजी कोच- माइकल हसी
गेंदबाजी कोच- लक्ष्मीपति बालाजी
फील्डिंग कोच- राजीव कुमार

Advertisement
Advertisement