इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में युवा खिलाड़ियों के डेब्यू का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलते हुए अमन हाकिम खान ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया.
वैसे डेब्यू मुकाबले में अमन को गेंदबाजी में एक ओवर डालने का मौका मिला, जहां उन्होंने 13 रन लुटा दिए. वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने तीन गेंद खेलकर पांच रन बनाए. अमन को स्पिन गेंदबाज जगदीश सुचिथ ने पवेलियन लौटाया.
अमन खान को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में ही खरीद लिया था. जब अमन 11 साल के थे तब मुंबई के शिवाजी पार्क जिमखाना में उनकी पहली बार मुलाकात श्रेयस अय्यर से हुई थी.
साल 1996 में मुंबई में पैदा हुए अमन खान के परिवार का क्रिकेट से गहरा नाता रहा है. उनके पिता मुंबई के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुके हैं. अमन को एक सड़क हादसे में दोनों पैरों में चोट लग गई थी. इसके बावजूद अमन ने हार नहीं मानी. चोटिल होने के बावजूद एक क्लब मुकाबले में अमन खान ने धुआंधार 60 रनों की पारी खेली, जिसके बाद वह सुर्ख़ियों में आए.
अमन हाकिम खान दाएं हाथ के एक उपयोगी ऑलराउंडर हैं. उन्होंने पिछले साल मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले से अपना लिस्ट-ए डेब्यू किया था. फिर पिछले ही साल नवंबर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए उन्हें टी20 डेब्यू करने का भी मौका मिला.
अमन खान ने अब तक 3 लिस्ट-ए और 6 टी20 मैच खेले हैं. हालांकि वह अब तक एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हुए हैं. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में भी केवल 1 ही पारी खेली है, जहां उन्होंने 25 रन बनाए. टी20 क्रिकेट में उनके बल्ले से अब तक कुल 48 रन आए हैं.
मुकाबले की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात विकेट से मात दे दी मात दे दी. 176 रनों के लक्ष्य को टारगेट को सनराइजर्स ने 13 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. राहुल त्रिपाठी ने 71 और एडेन मार्करम ने नाबाद 68 रनोंं का योगदान दिया.