इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने मुंबई इंडियंस (MI) को सात विकेट से मात दे दी. आरसीबी की जीत के हीरो 22 वर्षीय ओपनर अनुज रावत रहे. अनुज रावत ने 47 गेंदों पर छह छक्के एवं दो चौकों की मदद से 66 रनोंं का योगदान दिया.
आईपीएल 2022 की नीलामी में आरसीबी ने अनुज रावत को 3.40 करोड़ रुपए में खरीदा था. अनुज रावत का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था और उन्हें खरीदने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और गुजरात टाइटन्स (GT) ने भी बोली लगाई थी. अनुज रावत पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स (RR) का हिस्सा थे, जहां उन्होंने महज दो मुकाबलों में भाग लिया था.
अनुज रावत की कहानी ऋषभ पंत से काफी मिलती जुलती है. अनुज रावत मूल रूप से जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के लिए प्रसिद्ध नैनीताल जिले के एक कस्बे रामनगर के रहने वाले हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज रावत ने प्रोफेशनल क्रिकेट में अपनी संभावनाओं को बेहतर बनाने के लिए 10 साल की उम्र में दिल्ली का रुख किया.
पंत की तरह अनुज रावत भी बाएं हाथ के अटैकिंग विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जो छक्के मारना पसंद करते हैं.अनुज रावत के पिता किसान हैं और उनकी मां हाउसवाइफ हैं. जब अनुज रावत ने अपने माता-पिता से कहा कि वह क्रिकेट को गंभीरता से लेना चाहते हैं, तो पिता ने रामनगर में क्रिकेट सुविधाओं और अकादमियों की कमी के कारण अपने बेटे को दिल्ली भेजने का फैसला किया.
कुछ साल बाद, 2016-17 में रावत को दिल्ली की अंडर -19 टीम में चुना गया. बाद में अनुज रावत अंडर -19 एशिया कप के लिए भी भारतीय टीम में सेलेक्ट हुए. रावत ने अक्टूबर 2017 में दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था और तब से वह घरेलू सर्किट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रावत ने केवल पांच पारियों में 15 चौके और 10 छक्के लगाकर फैन्स को प्रभावित किया.2021-22 सीजन के विजय हजारे ट्रॉफी में रावत की औसत 58.33 एवं स्ट्राइक रेट 108.69 का रहा था. यह उनकी दिल्ली टीम के किसी भी साथी प्लेयर से अधिक था.
अनुज रावत ने अपने पहले दो रणजी ट्रॉफी मैचों में अर्धशतक लगाने के बाद दिसंबर 2018 में मध्य प्रदेश के खिलाफ शानदार 134 रन बनाए थे. रावत ने अब तक 31 टी20, 22 फर्स्ट क्लास और 20 लिस्ट-ए मुकाबलों में भाग लिया है. लिस्ट-ए मैचों में उन्होंने 573 रन बनाए हैं. वहीं, फर्स्ट क्लास एवं टी20 क्रिकेट में उनके नाम क्रमशः 954 और 614 रन दर्ज हैं.