scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

The wives of IPL stars: अनुष्का-नताशा-धनश्री... सोशल मीडिया पर हिट हैं IPL स्टार की पत्नियां

virat kohli
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रोमांचक मुकाबलों का दौर जारी है. मौजूदा सीजन में अबतक हुए 21 मुकाबलों में शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिले हैं. विराट कोहली, युजवेंद्र चहल  हार्दिक पंड्या समेत कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं है. कोहली आरसीबी, चहल राजस्थान रॉयल्स (RR) और हार्दिक पंड्या गुजरात टाइटन्स (GT) का पार्ट हैं.
 

virat kohli and anushka sharma
  • 2/8

विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल मैदान पर अपना सौ फीसदी तो झोंक रहे हैं. लेकिन इन खिलाड़ियों की वाइफ भी कहां पीछे रहने वाली हैं. अनुष्का शर्मा, नताशा स्टेनकोविक और धनश्री सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं और उनके द्वारा शेयर किए गए फोटो एवं वीडियो काफी वायरल होते हैं.
 

anushka sharma
  • 3/8

किंग कोहली की वाइफ एवं बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. वह स्टेडियम  पहुंचकर कोहली का हौसला अफजाई करने से नहीं चूकती हैं. अनुष्का जब भी मैदान में आती हैं तो कैमरे की नजर उनप र जरूर जाती हैं. सोशल मीडिया पर अनुष्का के पोस्ट को फैन्स काफी लाइक करते हैं.
 

Advertisement
anushka sharma
  • 4/8

अनुष्का शर्मा जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. दरअसल, अनुष्का भारतीय महिला क्रिकट टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी की बायोपिक 'चकदाह एक्सप्रेस' में नजर आने वाली हैं. इस मूवी में वह झूलन गोस्वामी का किरदार निभाती हुई दिखाई देंगी.
 

 dhanashree
  • 5/8

युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री एक बेहतरीन कोरियोग्राफर हैं और उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते हैं. धनश्री का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जिसपर 25.9 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. धनश्री बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट करती हैं. साथ ही, वह हिप-हॉप की ट्रेनिंग भी देती है.
 

 dhanashree
  • 6/8

मौजूदा आईपीएल में धनश्री अपने पति युजवेद्र चहल को चीयर करते हुए मैदान पर दिखाई दी हैं. जब चहल ने आरसीबी के खिलाफ एक मुकाबले में डेविड विली का विकेट लिया था, तो धनश्री खुशी का इजहार करने से खुद को रोक नहीं पाई थीं. सोशल मीडिया पर धनश्री का रिएक्शन काफी वायरल हुआ था.
 

 natasa stankovic
  • 7/8

हार्दिक पंड्या की वाइफ नताशा स्टेनकोविक अक्सर फैंस के साथ अपनी खूबसूरत फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं. नताशा और हार्दिक ने 2020 की शुरुआत में अपनी सगाई की घोषणा की थी. नताशा ने जुलाई 2020 में बेटे को जन्म दिया था. हार्दिक और नताशा ने अपने बेटे का नाम अगस्त्या रखा था.
 

 natasa stankovic
  • 8/8

नताशा आईपीएल 2022 में अपने पति को चीयर करते हुए देखी गई हैं. मुकाबले के दौरान कैमरे की नजर नताशा पर अक्सर चली जाया करती हैं. सोमवार को सनराइजर्स के खिलाफ मैच के दौरान नताशा के रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे.

(सभी फोटो क्रडिट: instagram/ipl)

Advertisement
Advertisement