scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022: कमेंटेटर्स होंगे मालामाल, जानिए हर्षा भोगले-सुनील गावस्कर समेत दिग्गजों की फीस

IPL 2022
  • 1/9

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज़ होने को है. 26 मार्च को मुंबई के ऐतिहासिक वॉनखेड़े मैदान में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला है. आईपीएल 2022 मेगा होने जा रहा है, ऐसे में इस बार कुल 80 कमेंटेटर्स की टीम तैयार की गई है. दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री होगी, जिससे कमेंटेटर्स भी मालामाल होंगे.

IPL commentary
  • 2/9

आईपीएल 2022 में कमेंट्री करने वालों की लिस्ट में दिग्गजों के नाम हैं. हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, सुरेश रैना, आकाश चोपड़ा, इरफान पठान जैसे नाम इस बार आईपीएल की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. इन सभी को कमेंट्री करने की कितनी फीस मिलती है, जानते हैं...

Kevin Pietersen IPL
  • 3/9

स्टार नेटवर्क आईपीएल के मुकाबलों के लिए 80 लोगों की टीम तैयार की है, जो कमेंट्री करेगी. ये आठ अलग-अलग भाषाओं में होगी. इसके अलावा स्टार नेटवर्क के करीब दो दर्जन चैनल पर मैच दिखाए जाएंगे, साथ ही डिज्नी-हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग भी करवाई जाएगी. 

Advertisement
Harsha Bhogle
  • 4/9

sportingfree.com के मुताबिक, आईपीएल में कमेंट्री करने वाले स्टार्स को करोड़ों में फीस मिलती है. इसमें इंग्लिश कमेंट्री टीम सबसे ज्यादा पैसे लेती है, क्योंकि वह वर्ल्ड फीड का हिस्सा है. पूरे सीजन की इनकी फीस करीब 1.9 करोड़ से 4 करोड़ रुपये तक है. 

Sunil Gavaskar
  • 5/9

हर्षा भोगले, इयान बिशप, सुनील गावस्कर, केविन पीटरसन, माइकल स्लेटर, साइमन डुल, डैनी मॉरिसन जैसे बड़े कमेंटेटर्स को पांच लाख डॉलर्स तक फीस मिल रही है. ये सभी अंग्रेज़ी कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे. 
 

aakash chopra
  • 6/9

अगर हिन्दी कमेंट्री की बात करें तो यहां भी कई बड़े नाम शामिल हैं, ऐसे में इनकी फीस 70 लाख रुपये से लेकर 3 करोड़ रुपये तक होती है. इसमें आकाश चोपड़ा की सबसे ज्यादा साढ़े तीन लाख डॉलर की फीस है, यानी ढाई करोड़ रुपये से भी ज्यादा. 

irfan pathan
  • 7/9

आकाश चोपड़ा के अलावा इरफान पठान, गौतम गंभीर जैसे हिन्दी कमेंटेर्स की फीस भी दो लाख डॉलर से ज्यादा ही है. रिपोर्ट्स में इन बातों का दावा किया गया है. 
 

Ravi Shastri
  • 8/9

इस बार सुरेश रैना और रवि शास्त्री भी हिन्दी कमेंट्री टीम का हिस्सा होंगे. ऐसे में इन दो बड़े नामों पर भी पैसों की बरसात होना तय है. सुरेश रैना इस बार किसी टीम का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में वो कमेंट्री में हाथ आज़मा रहे हैं. जबकि रवि शास्त्री 6 साल बाद कमेंट्री में वापसी कर रहे हैं.

ipl teams
  • 9/9

All Photos: IPLT20.COM

Advertisement
Advertisement
Advertisement