इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज 26 मार्च से होने वाला है. इससे ठीक दो दिन पहले यानी गुरुवार को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम ने सभी खिलाड़ियों और स्टाफ के साथ डिनर प्लान किया. इस दौरान सभी खिलाड़ी एकजुट होकर मस्ती के मूड में दिखे. यह डिनर मुंबई के ताजमहल होटल में हुआ, जहां टीम ठहरी हुई है.
एक फोटो में देखा गया कि टीम के मुख्य कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान स्टेज पर उनके साथ टीम के कप्तान ऋषभ पंत भी मौजूद रहे. पोंटिंग ने व्हाइट, तो पंत ने ब्लैक टी-शर्ट पहनी हुई थी.
आईपीएल 2022 का फाइनल 29 मई को खेला जाएगा. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच होगा. जबकि दिल्ली टीम को अपना पहला मैच 27 मार्च को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ खेलना है.
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल इतिहास में अब तक कोई खिताब नहीं जीता है. पंत की ही कप्तानी में टीम ने एक बार 2019 में फाइनल खेला था, जहां मुंबई इंडियंस ने ही शिकस्त दी थी. इस बार पंत अपनी टीम को पहला खिताब जिताने की पूरी कोशिश में रहेंगे.
दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार ऋषभ पंत (16 करोड़), अक्षर पटेल (9 करोड़), पृथ्वी शॉ (7.5 करोड़), एनरिक नोर्किया (6.5 करोड़) को रिटेन किया था. इनके अलावा मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर समेत अन्य कई खिलाड़ियों को अपनी टीम में किया है.
दिल्ली कैपिटल्स इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. टीम की बैटिंग लाइन-अप में ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, अश्विन हेब्बर, सरफराज खान, केएस भारत, मंदीप सिंह, रोवमैन पॉवेल और टिम सीफर्ट जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं.
टी20 फॉर्मेट में ऑलराउंडर्स की भूमिका काफी अहम होती है. ऐसे में टीम के पास हरफनमौला खिलाड़ियों में मिचेल मार्श, शार्दुल ठाकुर, कमलेश नागरकोटी, ललित यादव, रिपल पटेल, यश धुल, प्रवीण दुबे और अक्षर पटेल मौजूद हैं.
यदि गेंदबाजी की बात करें, तो दिल्ली टीम यहां भी बेहद मजबूत नजर आती है. टीम के पास एनरिक नोर्किया, मुस्ताफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया, नाथन एलिस, विकी ओस्तवाल और लुंगी नगिदी मौजूद हैं.
दिल्ली टीम में सबसे महंगे खिलाड़ी इस समय कप्तान ऋषभ पंत ही हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजी 16 करोड़ रुपए देगी. उनके बाद दूसरा नंबर ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर का है, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था.