इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को दो मैच खेले गए. पहले मुकाबले में दिल्ली ने कोलकाता को मात दी, तो दूसरे मुकाबले में राजस्थान-लखनऊ में जंग हुए. सुपर संडे के मुकाबलों में क्रिकेट का जलवा तो देखने को मिला, लेकिन मैदान पर फैन्स भी छाए रहे.
दोनों मैच में बड़ी संख्या में फैन्स मौजूद रहे, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. आईपीएल 2022 के इस फेज़ में स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को मंजूरी मिल चुकी है. ऐसे में फैन्स को मैदान में मैच देखने में काफी मज़ा आ रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच में कई युवा फैन्स भी पहुंचे. जिन्हें बार-बार कैमरा स्क्रीन पर भी दिखाया गया, तो वहीं खिलाड़ियों के परिवार भी इस दौरान मैदान में मौजूद रहे.
दिल्ली-कोलकाता के मैच में ही एक फैन ऐसा था जिसने अपने चेहरे पर कोलकाता नाइट राइडर्स का फ्लैग और नाम लिखवाया हुआ था. आईपीएल की वेबसाइट पर इस फैन की तस्वीर भी शेयर की गई है.
रविवार शाम को हुए राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच में भी अलग-अलग फैन्स पहुंचे. इनमें युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा भी मौजूद रहीं, जो अन्य लोगों के साथ स्टैंड्स में बैठी थीं.
धनश्री वर्मा लगातार आईपीएल में राजस्थान के हर मैच में पहुंच रही हैं और अपनी टीम को सपोर्ट कर रही हैं. उनके रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हुए हैं.
आपको बता दें कि आईपीएल का अभी आधे से भी कम हिस्सा हुआ है, ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में आईपीएल का रोमांच और भी ज्यादा होगा और फैन्स को मज़ा आएगा.