इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की नीलामी में अब दो दिन शेष रह गए हैं. 12 एवं 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली नीलामी पर क्रिकेट फैंस, खिलाड़ियों एवं सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों की नजरें टिकी हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की ओर से जारी सूची के मुताबिक नीलामी में कुल 590 खिलाड़ियों पर बीली लगेगी.
इन 590 खिलाड़ियों में 228 कैप्ड खिलाड़ी हैं, जो अपने देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. वहीं 355 खिलाड़ी अनकैप्ड हैं, मतलब उन्होंने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण नहीं किया है. वहीं 7 खिलाड़ी एसोसिएटेड देशों से हैं. आइए जानते उन अनकैड खिलाड़ियों के बारे में जिनपर नीलामी में तगड़ी बोली लग सकती है-
शाहरुख खान: तमिलनाडु के इस बल्लेबाज ने पिछले दो सालों में मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका स्ट्राइक रेट 181 का रहा है, जो उनकी आक्रामक बैटिंग को दर्शाता है. अनिल कुंबले के नोटिस करने के बावजूद पंजाब किंग्स (PBKS) ने इस खिलाड़ी को जाने दिया. अब पंजाब को इस बात को लेकर अफसोस हो रहा होगा, वहीं अन्य फ्रेंचाइजी उन्हें नीलामी पूल में देखकर खुश हो रही होंगी.
राहुल त्रिपाठी: टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को आईपीएल का अब लंबा अनुभव हो चुका है. राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए शानदार प्रदर्शन कर काफी सुर्खियां बटोरीं. त्रिपाठी ने अबतक 60 पारियों में 26.13 की एवरेज से 1385 रन बनाए हैं. इनमें से उन्होंने बतौर ओपनर 687 रन बनाए हैं.
आवेश खान: पिछले सीजन इस तेज गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 16 मैचों में 24 विकेट चटकाए थे. आवेश ने घरेलू क्रिकेट में भी यह प्रदर्शन बरकरार रखा, जिसने चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया. वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज में आवेश भारतीय टीम का हिस्सा हैं. वहीं, आईपीएल 2022 की नीलामी में उन्हें खरीदने के लिए होड़ मच सकती है.
अभिषेक शर्मा: 2018 के अंडर-19 विश्व कप में ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 2018 के ही आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में दिल्ली के लिए खेलते हुए 19 गेंदों पर 46 रन बनाकर अभिषेक सुर्खियों में आए थे. 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल होने के बाद उनका प्रदर्शन मिला-जुला रहा. नीलामी में अभिषेक शर्मा को अच्छी कीमत मिल सकती है.
ललित यादव: आईपीएल 2021 में ललित यादव दिल्ली कैपिटल्स (DC) का हिस्सा थे. आईपीएल 2021 में उन्होंने 7 मैचों में 34 की औसत से 68 रन बनाए. साथ ही, गेंद के साथ 7 मैचों में 4 विकेट भी लिए. इन मैचों में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद ललित यादव ने फ्रेंचाइजी टीमों को जरूर प्रभावित किया होगा.