इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में नई टीम गुजरात टाइटंस (GT) की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से हुई है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी और आशीष नेहरा की कोचिंग में टीम ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीत लिए हैं. टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त दी है.
गुजरात टाइटंस का तीसरा मैच पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ 8 अप्रैल को होना है. पंजाब फ्रेंचाइजी ने भी इस सीजन के लिए मयंक अग्रवाल को नया कप्तान नियुक्त किया है. पंजाब टीम की कोचिंग अनिल कुंबले संभाल रहे हैं.
गुजरात टीम की कोचिंग संभाल रहे आशीष नेहरा ने अपना एक अलग ही अंदाज डेवलप किया है. उन्होंने खिलाड़ियों पर प्रैक्टिस, फिटनेस और मैच का दबाव कम करते हुए खाने-पीने और नींद पूरी करने का फंडा अपनाया है.
नेहरा का यही अंदाज खिलाड़ियों को पंसद भी आ रहा और मैच में जीत के नतीजे के साथ बेहतर आउटपुट भी मिल रहा है. फ्रेंचाइजी भी इससे खुश है. तभी तो उन्होंने नेहरा का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे प्लेयर्स से खाने-पीने और चैन से सोने का मंत्र दे रहे हैं.
GT Awards🏆 returns in the 🆕 episode of #InTheLockerRoom ▶️
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 3, 2022
Big reveal: Coach Nehra’s ᴄʜɪʟʟ ᴘɪʟʟ 😏#SeasonOfFirsts #AavaDe #TATAIPL pic.twitter.com/YIjygcRCAq
दरअसल, 2 अप्रैल को दिल्ली टीम को हराने के बाद गुजरात टाइटंस के ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी खुशनुमा नजर आया. प्लेयर्स खाते-पीते और मस्ती करते दिखे. इसी दौरान प्लेयर ऑफ द मैच और मोस्ट वेल्युएबल प्लेयर का भी ऐलान किया जा रहा था.
उसी दौरान जब कोच आशीष नेहरा की बारी आई तो उन्होंने कहा- कुछ नहीं, सिर्फ यही कहूंगा कि भरपूर खाओ, भरपूर नींद लो. अपने तीसरे मैच में अभी 5 दिन बाकी हैं. चिल करो और जमकर नींद लो. जाते-जाते नेहरा ने कहा- नहाओ और खाओ.
Nehra Ji ka 𝙟𝙖𝙡𝙨𝙖 in full 𝙨𝙬𝙞𝙣𝙜!🕺🏽#SeasonOfFirsts #AavaDe #TATAIPL
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 5, 2022
[🎵: International Gujarati/IQ] pic.twitter.com/ksNkPs9Wt7
गुजरात टीम के हेड कोच आशीष नेहरा लगातार ड्रेसिंग रूम में एक्टिव नजर आते हैं. टीम के मेंटर गैरी कर्स्टन के साथ मिलकर आशीष नेहरा ने अभी तक सटीक रणनीति बनाई हैं, यही कारण है कि टीम को लगातार दो जीत मिली हैं.