कोलकाता नाइट राइडर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिली हार के बाद टीम ने पंजाब के खिलाफ शानदार वापसी की है. कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी इस सीजन श्रेयस अय्यर संभाल रहे हैं. कोलकाता को बेंगलुरु को आखिरी मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद पंजाब के खिलाफ कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपनी गलती से सबक लेते हुए टीम की गेंदबाजी को मजबूत किया.
पंजाब के खिलाफ श्रेयस अय्यर की आक्रामक कप्तानी की तारीफ भी की जा रही है. रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम की कप्तानी के लिए कई दावेदार सभी के सामने हैं, इसमें से केएल राहुल, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभी तीनों मुकाबलों में शानदार सूझ-बूझ का परिचय देते हुए अपना दावा भी आगे कर दिया है. हालांकि श्रेयस अय्यर से भी कुछ गलतियां हुईं लेकिन उन्होंने तुरंत उन गलतियों से सबक लेते हुए सुधार किया.
बेंगलुरु के खिलाफ टीम को एक अतिरिक्त गेंदबाज की कमी खली थी, जिसके बाद पंजाब के खिलाफ श्रेयस अय्यर एक अतिरिक्त गेंदबाज के विकल्प के साथ मैदान में उतरे थे. कोलकाता ने पंजाब के खिलाफ शेल्डन जैक्सन को ड्रॉप कर शिवम मावी को खिलाया.
पंजाब के खिलाफ कोलकाता ने गेंदबाजों ने कप्तान के साथ मिलकर आक्रामक फील्ड प्लेसमेंट के साथ मुकाबला शुरू होते ही अपनी पकड़ बना ली थी. बेंगलुरु के खिलाफ हार के बाद श्रेयस अय्यर ने अपनी गेंदबाजी परिवर्तन में भी सतर्कता बरती, और वह लगातार उमेश यादव, टिम साउदी के साथ जल्द से जल्द पंजाब की विकेट निकालने की जुगत में लगे रहे.
दिल्ली के बाद कोलकाता की कमान संभाल रहे श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी से अभी तक सभी को प्रभावित किया है. अगर वह कोलकाता को एक अच्छी फिनिश देते हैं, श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए भी रोहित के बाद अगले कप्तान की खोज को खत्म कर सकते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स को अपना अगला मुकाबला 6 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगी. यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ग्राउंड में खेला जाना है. मौजूदा समय में कोलकाता नाइट राइडर्स अंकतालिका में टॉप पर है.