इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 20वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को तीन रनों से मात दे दी. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान की चार मुकाबलों में यह तीसरी जीत थी, जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल में वह नंबर एक पर पहुंच गई.
मुकाबले में राजस्थान की जीत के हीरो तेज गेंदबाज कुलदीप सेन रहे. अपना आईपीएल डेब्यू करने वाले कुलदीप ने आखिरी ओवर में लखनऊ टीम को जीत के लिए जरूरी 15 रन नहीं बनाने दिए, जबकि मार्कस स्टोइनिस जैसा प्लेयर उनके सामने था. उस ओवर की पहली चार गेंदों पर कुलदीप ने महज एक रन दिए थे.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने अपने कोटे के चार ओवर में कुल 35 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने अपना इकलौता विकेट दीपक हुड्डा का लिया, जो क्लीन बोल्ड आउट हो गए. दीपक हुड्डा ने 24 गेंदों पर तीन चौके की मदद से 25 रनोंं की पारी खेली.
कुलदीप सेन को राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में हासिल किया था. 25 वर्षीय कुलदीप का जन्म मध्य प्रदेश के रीवा जिले के हरिहरपुर में हुआ था और उन्होंने इसी राज्य के लिए प्रथम श्रेणी और टी20 क्रिकेट खेलने का अनुभव है. कुलदीप के पिता शहर में एक छोटा सा सैलून चलाते हैं.
पांच भाई-बहनों में तीसरे सबसे बड़े कुलदीप सेन ने महज आठ साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. यहां तक कि जिस एकेडमी के लिए उन्होंने खेला, उसने कुलदीप की फीस माफ कर दी गई ताकि वह अपने सपनों को साकार कर सके. कुलदीप ने साल 2018 में रणजी ट्रॉफी मुकाबले के जरिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू किया.
मध्य प्रदेश के पूर्व कप्तान देवेंद्र बुंदेला कहते हैं, 'हमने उन्हें जूनियर स्तर पर देखा और हमारे चयनकर्ता और टीम प्रबंधन उनके प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुए और इसलिए हमने उन्हें सीनियर टीम के लिए ड्राफ्ट करने का फैसला किया. वह कुछ समय के लिए सर्किट में रहे हैं और उनके पास काफी तेज गति है.'
अपने डेब्यू सीजन में कुलदीप ने पंजाब के खिलाफ एक पारी में पांच विकेट लिए थे और उस सीजन का अंत 25 विकेट के साथ किया था. बुंदेला ने आगे कहा, 'उनकी लंबाई अच्छी है, वह बेहतरीन आउटस्विंगर करते हैं और फिटनेस के मामले में भी वह बहुत खास हैं. सीमित ओवरों के प्रारूप में वह बल्ले से भी कारगर हो सकते हैं और उनमें सिक्सर्स मारने की मारक क्षमता है.'