scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Kuldeep Yadav IPL 2022: छा गए कुलदीप यादव, KKR के खिलाफ 4 विकेट झटके, पकड़ा हवाई कैच

DC Team
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL)  2022 के 19वे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 44 रनोंं से शिकस्त दी. पहले खिताब की तलाश कर रही दिल्ली कैपिटल्स की यह चार मुकाबलों में दूसरी जीत रही और वह अंकतालिका में छठे स्थान पर है.
 

Kuldeep Yadav
  • 2/8

दिल्ली में की जीत के हीरो चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव रहे, जिन्होंने अपनी बॉलिंग के साथ-साथ फील्डिंग से काफी सुर्खियां बटोरीं. कुलदीप ने केकेआर की पारी के 16वें ओवर में कुलदीप ने अपनी ही गेंद पर हवा में गोता लगाते हुए शानदार कैच लपका.
 

Kuldeep Yadav
  • 3/8

उस ओवर की आखिरी गेंद पर उमेश यादव ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग सही नहीं थी और गेंद मिड-ऑन रीजन में खड़ी हो गई. कुलदीप यादव गेंद की तरफ तेजी से भागे और अंत में डाइव लगाकर गेंद को अपने कब्जे में कर लिया.

Advertisement
Kuldeep Yadav
  • 4/8

कुलदीप यादव ने उस 16वें ओवर में 3 विकेट चटकाए. उमेश यादव के अलावा उन्होंने तीसरी गेंद पर पैट कमिंस (4) और 5वीं गेंद पर सुनील नरेन (4) को भी चलता किया. ओवरऑल कुलदीप यादव ने चार ओवरों में 35 रन देकर चार विकेट चटकाए. इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.
 

DC Team
  • 5/8

कुलदीप यादव को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा था. वह पिछले सीजन में कोलकाता की टीम का हिस्सा थे, जहां उन्हें एक भी मुकाबले में चांस नहीं मिला था. अब कुलदीप ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर मुंहतोड़ जवाब दिया है.
 

David Warner
  • 6/8

मुकाबले की बात करें, तो दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर्स में पांच विकेट पर 215 रनोंं का विशाल स्कोर खड़ा किया. डेविड वॉर्नर ने सबसे ज्यादा 61 और‌ पृथ्वी शॉ ने 51 रनोंं की पारियां खेलीं. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर ने नाबाद 29 और ऋषभ पंत ने 27 रनोंं का योगदान दिया. केकेआर की ओर से सुनील नरेन ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. 
 

Shreyas Iyer
  • 7/8

जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 19.4 ओवर्स में 171 रनोंं पर ढेर हो गई. श्रेयस अय्यर ने सबसे 54 और नीतीश राणा ने 30 रनोंं का योगदान दिया. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से कुलदीप यादव ने चार, जबकि तेज गेंदबाजों खलील अहमद और शार्दुल ठाकुर ने क्रमशः तीन एवं दो खिलाड़ियों को आउट किया.

Kuldeep and Shardul
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (bcci/ipl)

Advertisement
Advertisement