scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022: आईपीएल में मयंती लैंगर की वापसी, रवि शास्त्री संग आईं नज़र, जानें कौन-कौन एंकर हैं शामिल

ravi shastri and mayanti langer
  • 1/8

आईपीएल 2022 के आगाज के साथ ही एंकर मयंती लैंगर की भी वापसी हो चुकी है. शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच पहले मुकाबले के प्री शो में मयंती लैंगर टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री के साथ शिप पर देखी गई. रवि शास्त्री ने भी पांच साल बाद आईपीएल कमेंट्री में वापसी की है.
 

mayanti langer
  • 2/8

मयंती लैंगर अपने बच्चे के जन्म के कारण पिछले दो आईपीएल सीजन में भाग लेने से चूक गई थीं. मयंती लैंगर ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी से शादी की है. बिन्नी और मयंती ने कुछ सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद साल 2012 में शादी की थी. 
 

hayden and gavaskar
  • 3/8

खास बात यह है कि मयंती ने पहला इंटरव्यू बिन्नी का ही किया था. इस इंटरव्यू में मयंती ने बिन्नी से उनके रिलेशनशिप की खबरों के बारे में पूछा था. बाद में दोनों ने जिंदगी साथ गुजारने का फैसला कर लिया. आईपीएल 2022 में मयंती के अलावा संजना गणेशन समेत कुछ और एंकर्स भी दिखाई देंगी. आइए जानते हैं उनके बारे में-
 

Advertisement
sanjana ganeshan
  • 4/8

संजना गणेशन: सबसे लोकप्रिय एंकर्स में संजना गणेशन का शुमार होता है. संजना इन दिनों वूमेन्स वर्ल्ड कप को कवर करने के लिए न्यूजीलैंड में हैं. वूमेन्स वर्ल्ड कप की समाप्ति के बाद संजना आईपीएल के प्री एवं पोस्ट शो की एंकरिंग के लिए स्टार स्पोर्ट्स से जुड़ जाएंगी. संजना ने पिछले साल भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से शादी की थी.

tanya purohit
  • 5/8

तान्या पुरोहित: उत्तराखंड की रहने वाली तान्या ने गढ़वाल विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन किया है. अनुष्का शर्मा स्टारर NH-10 में भी तान्या नजर आई थीं. इसके बाद से तान्या को बॉलीवुड के साथ-साथ क्रिकेट शो के लिए भी कई ऑफर मिल रहे हैं. तान्या ने न्यूज एंकर दीपक डोभाल से शादी की है.

neroli meadows
  • 6/8

नेरोली मीडोज: IPL 2022 के दौरान ऑस्ट्रेलियाई एंकर नेरोली मीडोज का भी जलवा देखने को मिलेगा. मीडोज को कई क्रिकेट शो की मेजबानी करते देखा गया है. उन्हें फुटबॉल और बास्केटबॉल शो की एंकरिंग का भी एक्सपीरियंस है. उन्होंने आईपीएल 2020 और 2021 के दौरान भी एंकरिंग की थी.

nashpreet kaur
  • 7/8

नशप्रीत कौर: नशप्रीत कौर का जन्म फिजी में हुआ था और उनकी परवरिश मेलबर्न में हुई. नशप्रीत अंग्रेजी और पंजाबी के अलावा फर्राटेदार हिंदी भी बोल लेती हैं. उन्हें कई सारे क्रिकेट शो करने का अनुभव है. यूएई में आयोजित आईपीएल 2020 के दौरान नशप्रीत के एंकरिंग की काफी तारीफ हुई थी.
 

kkr team
  • 8/8

उधर, आईपीएल के पहले मुकाबले की बात की जाए, तो इसमें केकेआर की जीत हुई. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने नौ गेंद बाकी रहते सीएसके को छह विकेट से मात दे दी. उमेश यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

फोटो क्रेडिट: (bcci/twitter/instagram)

Advertisement
Advertisement