scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022, Mega Auction: नीता अंबानी से लेकर आर्यन तक, ऑक्शन में दिखीं ये हस्तियां

IPL Auction
  • 1/6

आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी बेंगलुरु में चल रही है. दो दिनों तक चलने वाली इस नीलामी में 600 खिलाड़ियों पर बोली लगनी है. नीलामी के पहले दिन श्रेयस अय्यर, वानिंदु हसारंगा और हर्षल पटेल का जलवा देखने को मिला है. तीनों खिलाड़ियों को 10 करोड़ से ज्यादा कीमत मिली है.

Nita
  • 2/6

बेंगलुरु में हो रहे इस ऑक्शन में नीता अंबानी, सुहाना खान, जाह्नवी चावला और काव्या मारन दिखाई दिए. जाह्नवी चावला अभिनेत्री जूही चावला, जबकि काव्या मारन सनराइजर्स टीम के ऑनर दयानिधि मारन की बेटी हैं. ऑक्शन में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी दिखाई दिए.

Aryan-Jahnavi
  • 3/6

कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफिशिय ट्विटर हैंडल से भी आर्यन, सुहाना और जाह्नवी की फोटो शेयर की गई है. शाहरुख खान और गौरी खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और जूही चावला एवं उनके पति जय की स्वामित्व वाली मेहता ग्रुप ने केकेआर फ्रेंचाइजी खरीदी हुई है

Advertisement
Aryan
  • 4/6

शाहरुख खान के बेटे आर्यन पिछले साल ड्रग्स विवाद के चलते काफी सुर्खियों में छाए थे. उस विवाद के बाद शाहरुख खान के बेटे की यह पब्लिक अपीयरेंस थी. हालांकि,कोलकाता नाइट राइडर्स' (KKR) के मालिकों शाहरुख खान और जूही चावला इस ऑक्शन में दिखाई नहीं दिए.

Kavya Maran
  • 5/6

सनराइजर्स हैदराबाद की सीइओ काव्या मारन सिर्फ क्रिकेट की शौकीन ही नहीं बल्कि बहुत अच्छी स्कॉलर भी रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध 'लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस' से एमबीए किया हुआ है. इससे पहले काव्या ने चेन्नई स्थित स्टेला मारिस कॉलेज से बी कॉम की डिग्री हासिल की थी.

Dhawan
  • 6/6

मेगा नीलामी की शुरुआत शिखर धवन की बोली से हुई. धवन को खरीदने के लिए राजस्थान रॉयल्स ने पहली बोली लगाई, जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने धवन को खरीदने में रुचि दिखाई. बाद में इस रेस में पंजाब किंग्स भी कूद पड़ी. लंबी जद्दोजहद के बाद पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को खरीद लिया.

Advertisement
Advertisement