आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी का फैंस एवं खिलाड़ियों को बेसब्री से इंतजार है. अबकी बार आईपीएल में 10 टीमें भाग लेने वाली हैं, ऐसे में मेगा ऑक्शन के भी काफी रोमांचक होने की संभावना है. मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में आयोजित होनी है.
आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को विश्व पटल पर रखते हैं. साथ ही यह मेगा टी20 लीग ऐसे खिलाड़ियों की जिंदगी भी सुधारता है, जिनकी आर्थिक हालात कभी दयनीय थी. ऐसे कई क्रिकेटर्स हैं, जो आईपीएल के चलते रातों-रात करोड़पति बन गए. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में-
1. मोहम्मद सिराज: तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की कहानी भी प्रेरणादायक है. उनके पिता ऑटो रिक्शा चलाते थे. इसके बावजूद उन्होंने अपने बेटे को एक क्रिकेटर बनाने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया था. सिराज की मेहनत रंग लाई, जब 2017 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने सिराज को 2.6 करोड़ रुपए में टीम में शामिल किया.आईपीएल 2022 के लिए मोहम्मद सिराज को आरसीबी ने सात करोड़ रुपए में रिटेन किया है.
2. टी. नटराजन: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज टी. नटराजन गरीब परिवार से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता गांव में दिहाड़ी मजदूर के रूप में कार्य करते थे, जबकि मां सड़क किनारे दुकान लगाती थीं. साल 2017 की आईपीएल नीलामी में पंजाब ने नटराजन को 3 करोड़ रुपए चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया था, जिसके बाद इस क्रिकेटर की किस्मत पूरी तरह बदल गई. आगे चलकर इस गेंदबाज ने तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए डेब्यू किया.
3. चेतन सकारिया: युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के लिए भी क्रिकेटिंग जर्नी आसान नहीं रही है. सकारिया के परिवार के लिए आर्थिक हालत शुरू से ही एक चुनौती बनी रही. सकारिया के पिता वरतेज ऑटो रिक्शा चलाते थे. राजस्थान रॉयल्स ( RR) ने इस युवा खिलाड़ी को आईपीएल 2021 की नीलामी में 1.2 करोड़ करोड़ रुपए में खरीदा था, जहां उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था. 2021 में ही सकारिया ने श्रीलंका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया.
4. यशस्वी जायसवाल: आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को चार करोड़ रुपए में रिटेन किया है. यशस्वी जायसवाल के लिए यहां तक का सफर आसान नहीं रहा है. उत्तर प्रदेश के भदोही में पैदा हुए यशस्वी 11 साल की उम्र में क्रिकेटर बनने की चाह में मुंबई आ गए थे. मुंबई में यशस्वी एक टेंट में रहते थे, जिसमें बिजली-पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी. यशस्वी अपना खर्च चलाने के लिए प्रैक्टिस के बाद रात को आजाद मैदान के पास गोलगप्पे भी बेचते थे.
5. उमरान मलिक: उभरते हुए कश्मीरी तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी साधारण परिवार से आते हैं. 21 साल के उमरान के लिए आईपीएल तक का सफर आसान नहीं रहा है. उमरान के पिता अब्दुल मलिक स्थानीय स्तर पर फल और सब्जियों की दुकान करते हैं. आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने उमरान को चार करोड़ रुपए में रिटेन किया है.