इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज़ हो गया है. शुरुआती तीन मैच में ही दमदार खेल देखने को मिला है. लेकिन एक खास बात भी रही है, टीम इंडिया के कप्तान रहे तीन बड़े स्टार अपना पहला-पहला मुकाबला ही हार गए हैं. विराट कोहली, रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की टीमों की शुरुआत हार के साथ हुई है.
टीम इंडिया और आईपीएल के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस सीजन के पहले ही मैच में शानदार बल्लेबाजी की. एमएस धोनी ने 38 बॉल में 50 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी भी टीम को जीत नहीं दिला पाई. चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने सीजन के पहले ही मैच में मात दी. हालांकि, एमएस धोनी भी अब अपनी टीम के कप्तान नहीं हैं और रवींद्र जडेजा के पास उनकी टीम की कमान हैं.
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा की टीम का आगाज़ भी हार के साथ हुआ है. युवा स्टार प्लेयर ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई को रविवार को हुए मैच में मात दी. मुंबई ने 177 का स्कोर बनाया, खुद कप्तान रोहित ने भी 41 रनों की पारी खेली. लेकिन दिल्ली ने कमाल दिखाया और इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.
टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे विराट कोहली भले ही अब आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान नहीं हैं. लेकिन उनकी टीम को भी अपने पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है. आरसीबी ने 205 का बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन वह इसे भी बचा नहीं पाई. आरसीबी को पंजाब किंग्स ने मात दी.
आपको बता दें कि एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा इस वक्त आईपीएल के सबसे बड़े ब्रांड हैं. भारतीय क्रिकेट में भी तीनों का दबदबा कायम है, भले ही एमएस धोनी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है.
फैन्स भी सोशल मीडिया पर लगातार आमने-सामने रहते हैं और अपने-अपने हीरो को GOAT साबित करने में लगे रहते हैं. लेकिन तीनों ही दिग्गजों की टीमों की शुरुआत हार के साथ हुई है. हालांकि, अभी यह आईपीएल की शुरुआत ही है और अभी टीमों ने पहला-पहला मैच ही खेला है.
मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स ऐसी टीमों में शामिल हैं, जो सीजन का पहला मैच हारने के बाद भी अंत में चैम्पियन बन चुकी हैं. जबकि आरसीबी ने भी कई बार हार से शुरुआत करने के बाद वापसी की है.