आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. रविवार को ब्रेबोर्न स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में मुंबई को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चार विकेट से मात दी. दिल्ली कैपिटल्स की जीत के नायक ललित यादव और अक्षर पटेल रहे, जिन्होंने 75 रनोंं की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी.
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई ने लगातार 10वीं बार आईपीएल में अपना ओपनिंग मैच गंवाया है. मतलब साल 2013 से मुंबई इंडियंस आईपीएल के हर सीजन में अपना पहला मैच गंवाती आई है. हालांकि, खराब शुरुआत के बाद मुंबई जल्द ही लय हासिल कर लेती है. इनमें से 5 सीजन में मुंबई इंडियंस खिताब जीतने में सफल रही है. आइए जानते हैं इस बारे में-
साल 2013 में मुंबई इंडियंस को पहले मुकाबले में आरसीबी ने दो रनों से मात दी थी. बाद में उस सीजन फाइनल मुकाबले में मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रनोंं से हराकर पहली बार खिताब जीता था.
आईपीएल 2015 में कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मुंबई इंडियंस को अपने पहले मुकाबले में सात विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था. मुंबई टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी, जहां उसने चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनोंं से हराकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा कर लिया.
2017 के आईपीएल में मुंबई को अपने उद्घाटन मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के हाथों सात विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. बाद में मुंबई ने फाइनल में राइजिंग स्टार सुपर जायंट्स को बेहद रोमांचक मुकाबले में एक रन से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया था.
आईपीएल 2019 में वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस को पहले मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ 37 रनोंं से हार झेलनी पड़ी थी. लेकिन, मुंबई के हौसले बुलंद थे और वह फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही. फाइनल में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक रन से हराकर चौथी बार खिताब जीत लिया.
आईपीएल 2020 में चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों मुंबई इंडियंस को अपने पहले मुकाबले में पांच विकेट से पराजय का दंश झेलना पड़ा था. मुंबई ने पलटवार करते हुए फाइनल का सफर तय किया, जहां उसने दिल्ली कैपिटल्स को पांच विकेट से हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब पर कब्जा कर लिया.