इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का आगाज 26 मार्च से हो गया है. पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को करारी शिकस्त दी. इस मैच में कैमरामैन ने पूरा फोकस एक फीमेल फैन पर किया. इसका वीडियो वायरल होते ही वह फैन मिस्ट्री गर्ल बन गई.
चेन्नई के लिए बतौर खिलाड़ी खेल रहे महेंद्र सिंह धोनी ने पहले ही मैच में फिफ्टी लगाई. उन्होंने ताबड़तोड़ 38 बॉल पर 50 रनों की पारी खेली. इस दौरान धोनी ने 7 चौके और एक छक्का भी लगाया, लेकिन पूरा फोकस इस मिस्ट्री गर्ल (IPL 2022 Mystery Girl) ने लूट लिया.
सोशल मीडिया पर फैन्स वीडियो और फोटो शेयर करते हुए पूछने लगे कि आखिर यह लड़की है कौन? इस दौरान कैमरामैन को भी जमकर ट्रोल किया. कई लोगों ने ट्वीट कर लिखा कि कैमरामैन पहला मैच होते ही अपने काम पर लग गया है.
आपको बता दें कि इस मिस्ट्री गर्ल का नाम देविका नायर (Devika Nair) है. वह एक प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटर हैं. यह बात देविका ने खुद बताई है. वायरल फोटोज और मीम्स के स्क्रीनशॉट खुद देविका ने भी इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं.
अपनी इतनी लोकप्रियता को लेकर देविका ने कहा कि यह एक दिन मेरे लिए सबसे रोमांचित और शानदार दिनों में एक है. मुझे लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है. इसको लेकर मैं अभिभूत हूं. लोगों ने जो स्नेह दिया है, उसके लिए सभी का आभार.
देविका नायर आईपीएल की मिस्ट्री गर्ल बनने के बाद रातों-रात फेमस हो गईं. उनके फॉलोअर्स की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है. रविवार (27 मार्च) दोपहर तक उनके फॉलोअर्स 22.9 हजार थी. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिख रखा है- Handful of quirks, mouthful of trouble.
IPL के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 6 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी. बतौर कप्तान रवींद्र जडेजा की यह पहले ही मैच में हार रही, जबकि केकेआर की कमान संभाल रहे श्रेयस अय्यर ने जीत से आगाज किया.