scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022: देविका नायर से लेकर आरती बेदी तक...आईपीएल में छाई रहीं ये मिस्ट्री गर्ल्स

ipl trophy
  • 1/9

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मौजूदा सीजन अपने अंत की ओर बढ़ चला है. रविवार (29 मई) को अहमदाबाद में होने वाले फाइनल मैच के साथ ही इस 15वें सीजन का अंत हो जाएगा. जहां आईपीएल 2022 में खिलाड़ियों ने तो अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं ही, वहीं पूरे सीजन के दौरान स्टेडियम में मिस्ट्री गर्ल्स भी छाई रहीं.

aarti bedi
  • 2/9

दिल्ली कैपिटल्स (DC) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेले गए मुकाबले में जब एक कैच छूटा तब टीवी स्क्रीन पर एक्ट्रेस आरती बेदी का रिएक्शन वायरल हो गया था. तस्वीर वायरल होने के बाद आरती बेदी के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ. साथ ही आरती बेदी को लेकर मीम्स और तस्वीरें भी वायरल हुई थीं.

mystery girl
  • 3/9

कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच हुआ एक मैच आखिरी बॉल तक गया था. आखिरी ओवर्स में टीवी स्क्रीन पर इस मिस्ट्री गर्ल की तस्वीर दिखाई गई, जिसके बाद उन्होंने स्माइल किया. यही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और ट्विटर पर फैन्स की ओर से काफी रिएक्शन देखने को मिले थे.

Advertisement
aditi hundia
  • 4/9

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में ईशान किशन जब बैटिंग कर रहे थे, तब स्टैंड्स में ईशान की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया और उनकी दोस्त कशिका कपूर नजर आई थीं. ईशान और अदिति के बीच रिश्ते की खबरें काफी वक्त से आ रही हैं,  हालांकि कुछ भी कन्फर्म नहीं है. अदिति हुंडिया इससे पहले भी स्टेडियम में मुकाबले का लुत्फ उठाती नजर आ चुकी हैं.

 

shruti tuli
  • 5/9

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच हुए मुकाबले में भी एक लड़की का रिएक्शन टीवी दिखाया गया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यह CSK गर्ल कोई और नहीं बल्कि अभिनेत्री श्रुति तुली थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रुति तुली ने बिगबॉस के स्टार रहे असीम रियाज को डेट कर चुकी हैं.

shashi dhiman
  • 6/9

शशि धीमन आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स के लगभग सभी मैच में स्टैंड्स में दिखाई दीं. शशि धीमन टीम के सोशल मीडिया पेज के लिए एंकरिंग का काम कर रही हैं. शशि धीमन ने शिखर धवन, कैगिसो रबाडा, लियाम लिविंगस्टोन का इंटरव्यू लिया था, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

Kat Kristian
  • 7/9

गुजरात टाइटन्स (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच हुए मुकाबले में Splitsvilla फेम स्टार Kat Kristian और Avantika Sharma भी ये दिलचस्स मैच देखने पहुंची थीं. दोनों स्टार्स गुजरात टाइटन्स की टीम को सपोर्ट करती हुई दिखाई दी थीं. सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें काफी वायरल हुईं.

Devika
  • 8/9

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहले मैच में देविका नायर की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. देविका नायर एक प्रोफेशनल डिजिटल मार्केटर हैं. यह बात देविका ने खुद बताई थी. देविका नायर आईपीएल की मिस्ट्री गर्ल बनने के बाद रातों-रात फेमस हो गईं और उनके फॉलोअर्स की संख्या भी लगातार बढ़ती चली गई.

mystery girls
  • 9/9

सभी फोटो क्रेडिट: (twitter/bcci)

Advertisement
Advertisement
Advertisement