scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022: वानखेड़े में लगा सितारों का मेला, परिवार संग पहुंचीं नीता अंबानी, फैन्स ने मनाया सचिन का बर्थडे

mi team
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL) 2022 में मुंबई इंडियंस (MI) का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. रविवार को खेले गए मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन टीम को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 36 रनोंं से मात दी. लगातार आठवीं हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस अंकतालिका में आखिरी नंबर पर बरकरार है.

nita akash and shloka
  • 2/8

मुकाबले के दौरान मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी अपने बेटे आकाश अंबानी और बहू श्लोका मेहता के साथ स्टैंड्स में मौजूद रहीं. जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे तो अंबानी फैमिली काफी खुश दिखाई दे रही थी. लेकिन समय बीतने के साथ-साथ उनकी खुशी गम में तब्दील होती चली गई.

mi fans
  • 3/8

इस मैच को देखने मुंबई इंडियंस के फैन्स काफी तादाद में वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे थे. फैन्स बैनर लेकर आए हुए थे जिस पर लिखा था, 'हैप्पी बर्थडे गॉड'. गौरतलब है कि रविवार को 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का 49वां जन्मदिन था.

Advertisement
sachin tendulkar birthday
  • 4/8

बड़ी स्क्रीन के जरिए भी सचिन तेंदुलकर को जन्मदिन की बधाई दी गई. वैसे सचिन के लिए 49वा बर्थडे फीका रहा क्योंकि उनकी टीम उन्हें जीत का तोहफा नहीं दे पाई. सचिन तेंदुलकर मुंबई इंडियंस की टीम के साथ बतौर काफी सालों से मेंटर जुड़े हुए हैं.

nita akash and shloka
  • 5/8

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस 1083 दिन के बाद अपने होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) पर कोई मुकाबला खेलने उतरी थी. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े पर आखिरी मुकाबला 5 मई 2019 को खेला था. 

nita and akash ambani
  • 6/8

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 168 रन बनाए थे. कप्तान केएल राहुल ने 62 गेंदों पर नाबाद 103 रनों की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल रहे. राहुल के अलावा मनीष पांडे ने 22 रनों का योगदान दिया. मुंबई के लिए कीरोन पोलार्ड और रिले मेरेडिथ को दो-दो सफलताएं प्राप्त हुईं.

 

mi fans
  • 7/8

जवाब में मुंबई इंडियंस 20 ओवरों में आठ विकेट पर 132 रन ही बना पाई. मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 39 और तिलक वर्मा ने 38 रनों का योगदान दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से क्रुणाल पंड्या ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आउट किया.

nita ambani
  • 8/8

लगातार 8 हार के साथ ही मुंबई टीम ने आईपीएल इतिहास में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मुंबई अब लगातार 8 मैच हारने वाली टूर्नामेंट की पहली टीम बन गई है. इससे पहले 10 मौकों पर टीमों ने लगातार सात मुकाबले गंवाए थे.

सभी फोटो क्रेडिट: (bcci/ipl)

Advertisement
Advertisement