scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Umran Malik IPL 2022: आईपीेएल में जारी है रफ्तार का कहर, उमरान मलिक और लॉकी फर्ग्युसन के बीच लगी आगे निकलने की होड़

Umran Malik (IPL)
  • 1/8

आईपीएल के 15वें सीजन में रफ्तार का एक अलग रोमांच देखने को मिल रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज उमरान मलिक इस लीग में अपनी पेस की वजह से चर्चा का विषय बने हुए हैं. लखनऊ के खिलाफ हुए मुकाबले में उमरान मलिक 153 KMPH की रफ्तार गेंद फेंकते हुए नजर आए. 

Umran Malik (IPL)
  • 2/8

इससे पहले राजस्थान के खिलाफ हुए मुकाबले में उमरान मलिक ने अपनी पेस से राजस्थान के बल्लेबाजों को भी परेशान किया था. देवदत्त पड्डिकल को भी 150 KMPH से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंक कर क्लीन बोल्ड किया था. 

Umran Malik (IPL)
  • 3/8

हालांकि लखनऊ और राजस्थान दोनों मुकाबलो में उमरान मलिक ने 4 ओवरों में 39 रन भी खर्च कर दिए. लखनऊ के खिलाफ पहला ओवर बेहतरीन तरीके से निकालने के बाद उमरान मलिक को दूसरे ओवर में काफी रन भी पड़े. 

Advertisement
Lockie Ferguson (IPL)
  • 4/8

उमरान मलिक के अलावा गुजरात लॉयन्स के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्युसन भी पेस के मामले में उमरान को टक्कर देते नजर आ रहे हैं. लॉकी फर्ग्युसन भी लगातार गुजरात के लिए 150 KMPH से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं. 

Lockie Ferguson (IPL)
  • 5/8

लॉकी फर्ग्युसन ने लखनऊ और दिल्ली के खिलाफ तेज रफ्तार के साथ बेहतर कंट्रोल के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं. लॉकी फर्ग्युसन ने लखनऊ के खिलाफ महज 24 रन खर्च किए, वहीं दिल्ली के खिलाफ 28 रन देकर 4 विकेट भी हासिल किए. 

Hardik Pandya (IPL)
  • 6/8

इनसे अलग हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी को लेकर भी काफी चर्चा रही है. टी-20 विश्व कप के बाद मैदान पर उतरे हार्दिक पंड्या भी दिल्ली के खिलाफ बतौर स्ट्राइक गेंदबाज दूसरा ओवर फेंकने के लिए उतरे. 
 

Hardik Pandya (IPL)
  • 7/8

ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी 145 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकते नजर आए, दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 4 ओवरों में 22 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया. अगर हार्दिक पंड्या इसी तरह निरंतर गेंदबाजी करते हैं, तो उनकी भारतीय टीम में वापसी आसान हो जाएगी. 

Lockie Ferguson (IPL)
  • 8/8

All picture courtesy: IPL

Advertisement
Advertisement