राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है. अब तक अपने दोनों मुकाबले जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी. वहीं बेंगलुरु लगातार दूसरे मुकाबले में जीत दर्ज कर अपने कैंपेन को बेहतर स्थिति में करने की कोशिश करेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम में कई युवा चेहरे शामिल हैं, वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में शाहबाज अहमद, अनुज रावत पर सभी की नजरें रहेंगी. वहीं, राजस्थान की ओर से रिटेन किए गए यशस्वी जायसवाल से भी बेहतर खेल की उम्मीद रहेगी. इस मुकाबले पर विराट कोहली, जोस बटलर, फाफ डुप्लेसिस से इतर युवा खिलाड़ियों का दम देखने को मिलेगा.
यशस्वी जायसवाल: 4 करोड़ रुपए में रिटेन किए गए यशस्वी जायसवाल दोनों मुकाबलों में कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. यशस्वी जायसवाल ने हैदराबाद के खिलाफ पहले मुकाबले में 20 और मुंबई के खिलाफ महज एक रन बनाए थे, यशस्वी से बेंगलुरु के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
विराट कोहली: पंजाब के खिलाफ नाबाद 41 रन बनाने वाले RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली कोलकाता के खिलाफ महज 12 रन बनाकर आउट हो गए थे. विराट कोहली कोलकाता के खिलाफ ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को छेड़ने की कोशिश में अपना विकेट गंवा बैठे थे.
वानिंदु हसारंगा: कोलकाता के खिलाफ 20 रन देकर 4 विकेट झटकने वाले वानिंदु हसारंगा राजस्थान की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने काफी अहम रोल अदा कर सकते हैं. मुंबई के खिलाफ शिमरॉन हेटमेयर और जोस बटलर ने अपनी तूफानी पारी से राजस्थान को एक बड़े स्कोर तक पहुंचाया था.
संजू सैमसन: राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने हैदराबाद के खिलाफ 55 रन बनाए और मुंबई के खिलाफ 30 रन बनाने वाले संजू सैमसन से आईपीएल के इस सीजन निरंतर प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है. बेंगलुरु के खिलाफ संजू सैमसन से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी.
शाहबाज अहमद: कोलकाता के खिलाफ आंद्रे रसेल के एक ओवर में 2 छक्के जड़ने वाले शाहबाज अहमद ने 27 रनों की पारी खेल बेंगलुरु को मुकाबले में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. शाहबाज बेंगलुरु के लिए स्लॉग ओवर्स में अहम रोल निभा सकते हैं.