scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Who is Rasikh Salam Dar?: KKR के लिए मैदान में उतरे कुलगाम के रसिक डार, उम्र फ्रॉड में लग चुका है बैन

Rasikh Dar
  • 1/8

आईपीएल 2022 के 14वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से है. पुणे के एमसीए स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने है. मुकाबले में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कोलकाता ने प्लेइंग इलेवन में कश्मीरी के तेज गेंदबाज रसिक सलाम डार को मौका दिया है.

Rasikh Salam
  • 2/8

रसिक डार ने बीते 5 अप्रैल को ही अपना जन्मदिन बनाया था, ऐसे में उन्हें केकेआर ने बर्थडे का तोहफा दिया है. 22 साल के डार जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले के रहने वाले है. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने रसिक को 20 लाख रुपए की बेस प्राइस में खरीदा था.

Rasikh Salam
  • 3/8

आईपीएल 2022 में अब्दुल समद, उमरान मलिक जैसे दूसरे कश्मीरी सितारे भी भाग ले रहे हैं. तेज गेंदबाज रसिक का यह आईपीएल में दूसरा मुकाबला है. इससे पहले वह 2019 सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से ही खेल चुके हैं. उस सीजन में रसिक को सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था.
 

Advertisement
Rasikh Salam
  • 4/8

रसिक के साथ एक पुराना विवाद भी जुड़ा हुआ है. अपनी उम्र से संबंधित धोखाधड़ी के चलते रसिक पर साल 2019 दिनों में दो साल का बैन लगाया गया था. रसिक पर आरोप लगा था कि उन्होंने किसी परिचित की मार्कशीट से छेड़छाड़ कर अपनी उम्र 17 साल बताई थी. जबकि वास्तव में उनकी उम्र तब 19 साल थी.

Rasikh Salam
  • 5/8

प्रतिबंध के दौरान रसिक जम्मू-कश्मीर में ही रहा करते थे. मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने उन्हें मुंबई में ही बुला लिया था. यहां रसिक ने क्लब क्रिकेट खेला और स्थानीय टूर्नामेंट में भाग लिया और जमकर प्रैक्टिस भी की.

Rasikh Salam
  • 6/8

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने रसिक डार के टैलेंट की पहचान की थी. पठान ने जैसे ही रसिक की गेंदबाजी देखी तो उन्‍हें इस युवा में खास बात नजर आई. बाद में पठान और परवेज रसूल के मार्गदर्शन में रसिक विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के लिए सीनियर टीम में भी चुने गए.
 

Rasikh Salam
  • 7/8

रसिक के पिता सरकारी स्कूल में टीचर हैं और वह चार भाइयों में सबसे छोटे हैं. रसिक डार ने अबतक दो प्रथम श्रेणी, दो लिस्ट-ए एवं 6 टी20 मुकाबलों में भाग लिया है. इस दौरान उन्होंने कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं.

Rasikh Dar
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (instagram/bcci)

Advertisement
Advertisement