scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL: 62 पर 4 विकेट गंवा चुकी थी RCB, कार्तिक-शाहबाज के तूफान ने बदला रुख, पढ़ें मैच का पूरा रोमांच

rcb players
  • 1/8

आईपीएल 2022 के 13 वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को चार विकेट से मात दी. 170 रनोंं के लक्ष्य को आरसीबी ने पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. आरसीबी की यह तीन मुकाबलों में यह दूसरी जीत है और वह अंकतालिका में छठे स्थान पर आ गई है.
 

shahbaz and karthik
  • 2/8

आरसीबी की जीत के हीरो शाहबाज अहमद और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक रहे. शाहबाज अहमद ने 26 गेंदों पर चार चौके एवं तीन छक्के की मदद से 45 रन बनाए. वहीं दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर नाबाद 44 रन बनाए. दिनेश कार्तिक की पारी में सात चौके एवं एक छक्का शामिल था.
 

chahal
  • 3/8

आरसीबी की शुरुआत काफी अच्छी रही थी. नतीजतन फाफ डु प्लेसिस (29) और अनुज रावत ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़ दिए थे. लेकिन इसके बाद आठ रनों के भीतर आरसीबी ने चार विकेट खो दिए, जिसके चलते स्कोर 62/4 हो गया. फिर 87 के स्कोर पर शेरफेन रदरफोर्ड के आउट होने के बाद स्थिति और भी बदतर हो गई थी.
 

Advertisement
ashwin
  • 4/8

लेकिन शाहबाज अहमद और दिनेश कार्तिक कुछ और ही ठान कर आए थे. रविचंद्रन अश्विन की ओर से फेंका गया पारी का 14वां ओवर मैच का टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ. उस ओवर में कुल 21 रन बने, जिसमें 19 रन दिनेश कार्तिक के बल्ले से आए थे. अश्विन के ओवर ने आरसीबी की उम्मीदें जगा कर रख दीं.
 

karthik
  • 5/8

इसके बाद अगले दो ओवरों में कुल 29 रन आए, जिसके चलते आरसीबी का स्कोर पांच विकेट पर 138 रन हो गया था. चहल ने 17वें ओवर में महज चार रन खर्च कर किए. ऐसे में अब आखिरी तीन ओवर में आरसीबी को 28 रन बनाने थे, जो आसानी से प्राप्त कर लिया.
 

buttler and hetmyer
  • 6/8

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट पर 169 रन बनाए थे. ओपनर जोस बटलर ने 47 गेंदों पर नाबाद 70 रनोंं की पारी खेली. वहीं शिमरॉन हेटमेयर ने 31 गेंदों पर 42 रनोंं की तूफानी पारी खेली, जिसमें चार चौके एवं दो छक्के शामिल रहे.
 

rcb team
  • 7/8

शिमरॉन हेटमेयर और जोस बटलर ने  चौथे विकेट के लिए नाबाद 83 रनोंं की साझेदारी की, जिसके चलते राजस्थान मजबूत स्कोर तक पहुंच पाई. आरसीबी की ओर से हर्षल पटेल, वानिंदु हसारंगा और डेविड विली ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया.

malinga and chahal
  • 8/8

सभी फोट क्रेडिट: (bcci)

Advertisement
Advertisement