इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 अपनी समाप्ति की ओर बढ़ चला है. पूरे आईपीएल सीजन में गेंद और बल्ले के बल्ले के बीच रोचक संघर्ष देखने को मिला है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ियों पर भी खास निगाहें थीं. जहां केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं कुछ स्टार्स उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए.
रोहित शर्मा- टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की आईपीएल 2022 में कप्तानी के साथ ही बल्लेबाजी में भी पूरी तरह फ्लॉप रहे. मुंबई इंडियंस (MI) ने इस बार रोहित की कप्तानी में 14 में से 10 मुकाबले गंवाए और वह प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई. रोहित शर्मा बल्ले से भी 14 मैच में सिर्फ 268 रन बना पाए थे और उनका एवरेज 19.14 का रहा. आईपीएल में रोहित पहली बार किसी सीजन में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए.
विराट कोहली- टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन कुछ खास नहीं रहा है. विराट आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए कुल 14 मुकाबलों में दो अर्धशतकों की मदद से 309 रन बना पाए हैं. इस दौरान तीन मौकों पर वह गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट) का शिकार हुए.
ऋषभ पंत- विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल 2022 में 14 मुकाबले खेलकर 30.90 की औसत से 340 रन बनाए. इस दौरान ऋषभ पंत का बेस्ट स्कोर 44 रन रहा है. पूरे आईपीएल सीजन के दौरान दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान पंत को अहम मौकों पर विकेट गंवाते देखा गया. पंत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में इस कमजोरी को दूर करना होगा.
केएल राहुल- आईपीएल 2022 में केएल राहुल ने कप्तानी के साथ ही बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान राहुल के नाम अबतक 14 मैचों में 48.81 की औसत से 537 रन दर्ज हैं. इस दौरान उन्होंने दो शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं. राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम का कप्तान भी बनाया गया है.
श्रेयस अय्यर- मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2022 में कुल 14 मुकाबलों में 30.84 की औसत से 401 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे. श्रेयस कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए कप्तानी में उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाए और उनकी टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई.
जसप्रीत बुमराह- तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के लिए सभी 14 मुकाबलों में भाग लिया. इस दौरान दाएं हाथ के गेंदबाज ने 25.53 की एवरेज से कुल 15 विकेट चटकाए. आईपीएल के मौजूदा सीजन में बुमराह का बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर पांच विकेट रहा.
मोहम्मद शमी- गुजरात टाइटन्स (GT) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2022 में बढ़िया प्रदर्शन किया है. शमी ने अबतक 15 मैचों में 23.94 की एवरेज से 19 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान शमी का बेस्ट प्रदर्शन 19 रन देकर तीन विकेट रहा है.
मोहम्मद सिराज- आरसीबी एवं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. आईपीएल 2022 में सिराज 13 मैचों में 55.25 की औसत से महज आठ विकेट चटका पाए हैं.