आईपीएल 2022 के आठवें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के अनुभवी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा का जलवा देखने को मिला. उथप्पा ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मुकाबले में महज 27 गेंदों में 50 रनोंं की पारी खेली. उनकी इस पारी में आठ चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. उथप्पा के इस पारी की बदौलत ही सीएसके 210 रनोंं के स्कोर तक पहुंच पाई.
यह तूफानी पारी खेलने के बाद 36 साल के रॉबिन उथप्पा काफी सुर्खियों में हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स इस धुरंधर बल्लेबाज की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं. आइए जानते हैं रॉबिन उथप्पा की लव स्टोरी के बारे में-
रॉबिन ने 3 मार्च 2016 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड शीतल गौतम से शादी की थी. 6 जून 1981 को बेंगलुरु में जन्मीं शीतल पूर्व टेनिस खिलाड़ी रह चुकी हैं. शीतल ने 9 साल की उम्र से ही टेनिस खेलना शुरू कर दिया था. शीतल के भाई अर्जुन गौतम भी टेनिस खिलाड़ी रह चुके हैं. ऐसे में वह ट्रेनिंग में शीतल की मदद किया करते थे.
शीतल गौतम और रॉबिन उथप्पा बेंगलुरु के एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. रॉबिन उथप्पा कॉलेज में शीतल के जूनियर थे. दोनों की लव केमिस्ट्री लगभग सात सालों तक चली. फिटनेस और स्पोर्ट्स ने शीतल और रॉबिन को एक-दूसरे के और करीब लाता चला गया. अक्टूबर 2017 में उथप्पा और शीतल माता-पिता बने थे.
उथप्पा ने घुटनों पर बैठकर शीतल को प्रपोज किया था. शीतल ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'उथप्पा जब घुटनों पर बैठे थे तो वो पल काफी फनी था. हम लोग ऐसे ही बात कर रहे थे और इसी दौरान उन्होंने मुझे शादी के लिए प्रपोज कर दिया, मैं कंफ्यूज हो गई. मैं समझ नहीं पा रही थी कि क्या मुझे बात जारी रखनी चाहिए या वह इस बात को लेकर सीरियस हैं.'
शीतल गौतम हिंदू हैं, जबकि उथप्पा क्रिश्चियन परिवार से संबंध रखते हैं. ऐसे में दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते को शुरुआत में स्वीकारने के लिए राजी नहीं हुए थे, लेकिन बाद में उन्होंने हामी भर दी थी. दोनों ने पहले ईसाई धर्म के अनुसार शादी की, जिसका रिसेप्शन शाम को रखा गया था. एक हफ्ते बाद 11 मार्च 2016 को दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की.
बचपन से ही खेल से ताल्लुक रखने के चलते शीतल फिटेनस की अहमियत को समझती है. इसीलिए आज भी कई मौकों पर रॉबिन उथप्पा साथ जिम में नजर आती हैं. यही नहीं एक खिलाड़ी को अपने प्रदर्शन को शानदार बनाने के लिए आवश्यक बातों को भी शीतल भी बखूबी जानती हैं.