scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Rohit Sharma: फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी है रोहित शर्मा की लवस्टोरी, बोरीवली क्लब में किया था रीतिका को प्रपोज

Rohit Sharma
  • 1/8

आईपीएल 2022 के लिए मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस (MI) पांच बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली इकलौती टीम है. 2020 के सीजन में मुंबई ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को हराकर अपना पांचवां खिताब जीता था. 
 

Rohit Sharma
  • 2/8

इस बार भी मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा करने जा रहे हैं. रोहित शर्मा कुछ ही दिनों पहले ही तीनों फॉर्मेट में तीन इंडिया के कप्तान बन गए थे. फुलटाइम कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अब तक अजेय रही है. आइए जानते हैं रोहित शर्मा की लव स्टोरी बारे में.
 

Rohit and Ritika
  • 3/8

रोहित और उनकी वाइफ रीतिका सजदेह की लव स्टोरी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है. रीतिका पहले रोहित की मैनेजर रहीं और अब उनकी जीवनसाथी हैं. छह साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद रोहित और रीतिका ने लाइफ को एक-साथ जीने का फैसला किया था.
 

Advertisement
rohit sharma and yuvraj singh
  • 4/8

रोहित शर्मा ने अनोखे अंदाज में रीतिका को प्रपोज करने का फैसला किया. रोहित ने रीतिका को मुंबई के बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में घुटनों के बल बैठकर अंगूठी के साथ प्रपोज किया था. रीतिका सजदेह दिग्गज भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की राखी बहन भी हैं.
 

Rohit and Ritika
  • 5/8

साल 2008 में एक ब्रांड की शूटिंग के दौरान युवराज के जरिए रोहित और रीतिका की पहली मुलाकात हुई थी. रीतिका उस इवेंट को मैनेज कर रही थीं. इसके बाद रोहित और रीतिका के बीच मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ, जिसके बाद धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदलने लगी.
 

rohit sharma marriage
  • 6/8

रोहित और रीतिका 13 दिसंबर, 2015 को शादी के बंधन में बंधे थे. मुंबई के 'ताज लैंड्स' होटल में एक भव्य समारोह में शादी की रस्में अदा की गई. बॉलीवुड और क्रिकेट जगत की नामी-गिरामी हस्तियों ने इसमें भाग लिया था. शादी से दो दिन पहले मुंबई इंडियंस के ऑनर्स अंबानी परिवार ने इस कपल के लिए ग्रैंड पार्टी भी दी थी.
 

Rohit Sharma Family
  • 7/8

शादी के तीन साल बाद 30 दिसंबर 2018 को रोहित शर्मा के घर बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम समायरा है. बेटी की जन्म के वक्त रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के कारण वह मुंबई में अपनी पत्नी के साथ नहीं थे, लेकिन बेटी के जन्म की खबर मिलते ही मेलबर्न से मुंबई के लिए निकल गए थे.
 

Rohit and sofia Hayat
  • 8/8

एक वक्त में रोहित शर्मा का नाम इंग्लैंड की सिंगर सोफिया हयात से भी जुड़ा था. सोफिया के अनुसार 2012 में रोहित शर्मा संग उनका रिलेशनशिप था, तब रोहित शादीशुदा नहीं थे. सोफिया ने खुलासा किया कि दोनों ने 1 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. हालांकि इस रिश्ते को लेकर रोहित शर्मा ने कभी कुछ नहीं कहा.

सभी फोटो क्रेडिट: (instagram/twitter)
 

Advertisement
Advertisement