इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की मेगा नीलामी के जरिए पंजाब किंग्स (PBKS) ने एक तगड़ी टीम का निर्माण किया है. बेंगलुरु में आयोजित दो दिवसीय नीलामी में पंजाब ने शिखर धवन, लियाम लिविंगस्टोन, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, शाहरुख खान जैसे स्टार खिलाड़ियों को खरीदा.
इसके साथ ही पंजाब की टीम ने स्क्वॉड में 25 खिलाड़ियों की अधिकतम सीमा को भी पूरा कर लिया. पंजाब टीम ने नीलामी से पहले मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया था. अब शिखर धवन के रोस्टर में शामिल होने से आगामी सीजन में टीम के नए कप्तान को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं.
अब टीम के युवा ऑलराउंडर शाहरुख खान ने फ्रेंचाइजी में नेतृत्व की भूमिका के लिए अपनी पसंद का खुलासा किया. जब मयंक और धवन के बीच चयन करने के लिए कहा गया, तो इस युवा ऑलराउंडर ने शिखर धवन को चुना.
शाहरुख ने स्टार स्पोर्ट्स के मिड-ऑक्शन शो में कहा, 'मैं शिखर धवन को कप्तानी के लिए कहूंगा क्योंकि उनके पास काफी अनुभव है. उनके पास एक अलग आभा भी है और उनका व्यक्तित्व काफी गतिशील है.'
शनिवार को आईपीएल नीलामी में सोल्ड होने पहले खिलाड़ी शिखर धवन थे. पंजाब किंग्स ने इस अनुभवी बल्लेबाज को अपनी टीम में शामिल करने के लिए 8.25 करोड़ रुपए खर्च किए. बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 2019-2021 के बीच दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व किया. वह 2013 और 2014 सीजन के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के भी कप्तान थे.
इसी बीच, शाहरुख खान को पंजाब किंग्स ने नीलामी में 9 करोड़ रुपए में खरीदा था. शाहरुख के लिए चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक बोली युद्ध हुआ, लेकिन बाजी पंजाब के हाथ लगी थी.पंजाब किंग्स के मुख्य कोच अनिल कुंबले लियाम लिविंगस्टोन और ओडियन स्मिथ सहित नए खिलाड़ियों के फ्रेंचाइजी में आने से बेहद संतुष्ट दिखाई दिए.
कुंबले ने कहा, 'बिल्कुल, आपूर्ति की तुलना में अधिक मांग है. लेकिन मुझे लगता है कि चुनौतियां रहीं क्योंकि 10 टीमें थीं और यह अलग था. मैंने 2011 और 2014 में दो बड़ी नीलामी और इस नीलामी से पहले छोटी नीलामी में हिस्सा लिया था. यह वास्तव में अलग और अधिक चुनौतीपूर्ण रहा क्योंकि प्रत्येक खिलाड़ी जिस भी टीम में जा रहा था, बड़ी राशि में जा रहा था. इसलिए पर्स कम हो रहा था, चाहे आपके पर्स में कितना भी मूल्य क्यों न हो.'