scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022: आंद्रे रसेल का ऑलराउंड प्रदर्शन गया बेकार, 5 प्वाइंट में जानें कोलकाता-हैदराबाद मैच का हाल

KKR vs SRH
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 25वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को सात विकेट से मात दी. सनराइजर्स हैदराबाद की यह लगातार तीसरी जीत रही. टीम की जीत के हीरो राहुल त्रिपाठी और एडन मार्करम रहे.
मु

Andre Russell
  • 2/8

काबले में एक से बढ़कर एक शानदार प्रदर्शन देखने को मिले. कोलकाता की ओर से नीतीश राणा ने जहां अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं आंद्रे रसेल ने बैट और बॉल दोनों से बढ़िया प्रदर्शन किया. हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा. आइए जानते हैं मैच की पांच बड़ी बातों के बारे में-
 

T Natarajan
  • 3/8

1. नटराजन की शानदार बॉलिंग: हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी. नटराजन ने मुकाबले में ‌सनराइजर्स हैदराबाद को शानदार शुरुआत दिलाई. उन्होंने पहले वेंकटेश अय्यर को चलता किया. फिर एक ही ओवर में श्रेयस अय्यर और सुनील नरेन के विकेट भी चटकाए.
 

Advertisement
Nitish Rana
  • 4/8

2. जमकर बरसे राणा: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए नीतीश राणा ने सबसे ज्यादा 54 रनों का योगदान दिया. राणा की पारी में 6 चौके और दो छक्के शामिल रहे. नीतीश राणा लंबे समय बाद टच में दिखाई दिए और इस सीजन ये उनका पहला अर्धशतक रहा.
 

Andre Russell
  • 5/8

3. रसेल का ऑलराउंड खेल: कोलकाता को 175 रनोंं के स्कोर तक पहुंचाने में आंद्रे रसेल की भूमिका रही. रसेल ने महज 25 गेंदों पर चार छक्कों एवं इतने ही चौके की मदद से नाबाद 49 रनों की पारी खेली. इसके बाद गेंदबाजी में भी उन्होंने दो विकेट हासिल किए.
 

Rahul Tripathi
  • 6/8

4. त्रिपाठी ने किया केकेआर को चित: सनराइजर्स हैदराबाद के पावरप्ले में दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद राहुल त्रिपाठी ने शानदार पारी खेलकर कोलकाता के होश ठिकाने लगा दिए. त्रिपाठी ने महज 37 बॉल पर 71 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के और चार चौके शामिल रहे.
 

Aiden Markram
  • 7/8

5. मार्करम का भी दिखा जलवा: साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी एडन मार्करम ने भी राहुल त्रिपाठी का शानदार साथ निभाया. एडेन मार्करम ने तीसरे विकेट के लिए राहुल के साथ 94 रनोंं की शानदार साझेदारी की. एडेन मार्करम ने नाबाद 68 रन बनाए, जिसमें 6 चौके एवं चार छक्के शामिल थे. मार्करम ने मुकाबले की समाप्ति छक्के के साथ किया

Aiden Markram
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: (ipl/bcci)

Advertisement
Advertisement