scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022: ताज, ट्राइडेंट..जानिए मुंबई में किस होटल में ठहरी है कौन-सी टीम, मिली ये आलीशान सुविधाएं

IPL Logo
  • 1/12

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है. फाइनल 29 मई को होगा. कोरोना के चलते ग्रुप स्टेज के सभी मैच मुंबई और पुणे में ही खेले जाएंगे. मुंबई के तीन स्टेडियम वानखेड़े, ब्रेबॉन और डीवाई पाटिल में कुल 55 मैच खेले जाएंगे. जबकि पुणे के MCA स्टेडियम में 15 मैच होंगे.

CSK in Trident Hotel
  • 2/12

इस बार आईपीएल में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. गुजरात टाइटन्स (GT) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पहली बार खेलेंगी. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), मुंबई इंडियंस (MI), राजस्थान रॉयल्स (RR), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), पंजाब किंग्स (PBKS), दिल्ली कैपिटल्स (DC), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) पुरानी टीमें हैं.

KKR in ITC
  • 3/12

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम मुंबई के परेल में स्थित ITC ग्रांड सेंट्रल (ITC Grand Central) होटल में ठहरी हुई है. इस होटल के 360 डिग्री एंगल से शहर दिखता है. इस होटल में स्पा, फिटनेस सेंटर, इंडोर पूल जैसी कई सुविधाएं हैं.

Advertisement
MI in Trident BKC
  • 4/12

मुंबई इंडियंस (MI) टीम Trident BKC होटल में ठहरी हुई है. यह होटल मुंबई के बिजनेस हब माने जाने वाले बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में स्थित है. इस होटल में भी सुविधाओं के तौर पर स्पा और फिटनेस सेंटर है, जो खिलाड़ियों को मैच की थकान दूर करने के लिए मदद करेगा.

PBKS in Renaissance
  • 5/12

पंजाब किंग्स (PBKS) टीम ने मुंबई के पवई स्थित Renaissance Hotel में डेरा डाला हुआ है. यह होटल छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिर्फ 4.3 किमी की दूरी पर है. यहां आउटडोर पूल, स्पा और फिटनेस सेंटर है.

SRH in ITC Maratha
  • 6/12

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने अपना डेरा ITC Maratha होटल में डाला है. यह अंधेरी (ई) में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सिर्फ 1.1 की दूरी पर स्थित है. इस होटल की बेस्ट सर्विस में मसाज चेयर और बटलर सर्विस माना जाता है. 

RCB in Taj Lands End
  • 7/12

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम बांद्रा के Taj Lands End में ठहरी है. इस होटल को मुंबई की रानी (Queen of Suburbs) के नाम से भी जाना जाता है. यह होटल समुद्र से सिर्फ 200 मीटर दूरी पर स्थित है. होटल से अरब सागर और बांद्रा वर्ली सी लिंक का शानदार नजारा दिखता है.

CSK in Trident
  • 8/12

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम ने अपना बसेरा नरीमन पॉइंट जैसे पॉश एरिया में स्थित Trident Hotel को बनाया है. 35 मंजिला इस होटल से समुद्र का शानदार नजारा दिखता है. यहां से वानखेड़े स्टेडियम की दूरी सिर्फ 3 किमी ही है. Trident सबसे पुरानी 5 स्टार होटलों में से एक है.

RR in Grand Hyatt
  • 9/12

राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम सांताक्रूज (ई) एरिया में स्थित Grand Hyatt होटल में ठहरी हुई है. यह होटल इंटरनेशनली तौर पर बाली, दुबई और हॉन्ग कॉन्ग में भी स्थित है. यह होटल मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) के करीब स्थित है.

Advertisement
DC in Taj Palace
  • 10/12

दिल्ली कैपिटल्स (DC) सबसे फेमस Taj Palace में रुकी हुई है, जो कोलाबा में है. यह होटल गेटवे ऑफ इंडिया के बेहद करीब स्थित है. यहां से अरब सागर का नजारा भी शानदार दिखाई देता है. यहां से वानखेड़े स्टेडियम की दूरी 20-25 मिनट में तय की जा सकती है.

LSG in Taj Vivanta
  • 11/12

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल की नई टीम है, जो साउथ मुंबई के Taj Vivanta होटल में ठहरी हुई है. छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय म्यूजियम होटल से सिर्फ 2 किमी दूर है. सभी होटल्स की तरह यहां भी वाई फाई, स्वीमिंग पूल, फिटनेस सेंटर और स्पा जैसी सुविधाएं हैं.

GT in JW Marriott
  • 12/12

IPL की दूसरी नई टीम गुजरात टाइटन्स (GT) JW Marriott होटल में बसेरा किए हुए है, जो मुंबई के अंधेरी में है. इस होटल के बिल्कुल पास में जूहु बीच, ISKCON टेम्पल, गोरेगांव फिल्म सिटी और संजय गांधी नेशनल पार्क स्थित है. 

Advertisement
Advertisement