इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का शनिवार को आगाज हो रहा है. उद्घाटन मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. अबकी बार आठ की बजाय दस टीमें भाग ले रही हैं, ऐसे में यह आईपीएल सीजन काफी रोमांचक होने वाला है.
आईपीएल 2022 में केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी कप्तानी करने जा रहे हैं. बतौर कप्तान इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भारतीय टीम मैनेजमेंट एवं बीसीसीआई की भी नजरें हैं. आईपीएल में कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर ये खिलाड़ी भविष्य में टीम इंडिया के लिए एक विकल्प बन सकते हैं.
इसके पीछे की एक वजह रोहित शर्मा की बढ़ती उम्र है. मौजूदा कप्तान रोहित आने वाले 30 अप्रैल को 35 साल के हो जाएंगे. ऐसे में अगले 3-4 साल तक उनके कप्तान बने रहने की उम्मीद कर सकते हैं. इसके बाद बीसीसीआई को एक नया कप्तान खोजना ही होगा. आइए जानते उन पांच कप्तानों के बारे में, जिनमें टीम इंडिया अपना भविष्य तलाश रही है.
रवींद्र जडेजा: स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को आईपीएल शुरू होने से चंद दिनों पहले चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान बनाया गया. रवींद्र जडेजा ने अतीत में कभी भी रणजी टीम या आईपीएल टीम का नेतृत्व नहीं किया है. आखिरी बार उन्होंने 28 अक्टूबर 2007 को वीनू मांकड़ ट्रॉफी के एक मुकाबले में कप्तानी की थी. अब जडेजा आईपीएल 2022 में बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन भारतीय टीम को एक विकल्प प्रदान कर सकते हैं.
श्रेयस अय्यर: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है. श्रेयस इससे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं. अय्यर के नेतृत्व में ही दिल्ली कैपिटल्स साल 2020 में पहली बार फाइनल में पहुंची थी. अब श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बतौर कप्तान अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे.
केएल राहुल: स्टार बल्लेबाज केएल राहुल को भविष्य में टीम इंडिया की कप्तानी का दांव बताया जा रहा है. राहुल अबतक तीन वनडे और एक टेस्ट मैच में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन उन सभी मुकाबले में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी. आईपीएल में भी राहुल की कप्तानी कोई खास नहीं रही और वह पंजाब किंग्स के लिए बतौर कप्तान फ्लॉप रहे थे. अबकी बार राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे हैं, जहां वह शानदार प्रदर्शन कर भविष्य के लिए अपना दावा मजबूत कर सकते हैं.
ऋषभ पंत: विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को भी निकट भविष्य में टीम इंडिया का कप्तान बताया जा रहा है. पंत इस सीजन भी दिल्ली कैपिटल्स का नेतृत्व करने जा रहे हैं. आईपीएल 2021 में ऋषभ पंत ने अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया था. पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉप पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया, लेकिन वह फाइनल में पहुंचने में कामयाब नहीं रही थी.
मयंक अग्रवाल: सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल पंजाब किंग्स की कप्तानी करने जा रहे हैं. मयंक इससे पहले टीम के उप-कप्तान थे और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में उन्होंने कुछ मैचों में टीम की कप्तानी की थी. अब मयंक अग्रवाल खुद को एक शानदार कप्तान साबित कर टीम इंडिया को एक और विकल्प प्रदान कर सकते हैं.
सभी फोटो क्रेडिट: (BCCI/Getty)