आईपीएल 2022 के मेगा नीलामी की घड़ी काफी नजदीक आ चुकी है. 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली नीलामी का फैंस एवं खिलाड़ियों को बेसब्री से इंतजार है. बीसीसीआई की ओर से जारी सूची के मुताबिक ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों की बोली लगेगी.
नीलामी में उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले खिलाड़ियों पर भी फ्रेंचाइजी टीमों की निगाहें होंगी. खासतौर पर पहली बार आईपीएल ऑक्शन में जा रही लखनऊ फ्रेंचाइजी जरूर यूपी बेस्ड खिलाड़ियों को नीलामी में खरीदना चाहेगी. आइए जानते हैं ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में जिनपर ऑक्शन में पैसों की बरसात हो सकती है.
भुवनेश्वर कुमार (बेस प्राइस- 2 करोड़): भुवनेश्वर कुमार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इस सीजन के लिए रिटेन नहीं किया था. इसके पीछे की वजह भुवनेश्वर कुमार का पिछले दो सत्रों से आउट ऑफ फॉर्म होना था. इस अनुभवी तेज गेंदबाज का टीम इंडिया के लिए भी हालिया दिनों में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. लेकिन इसके बावजूद उनके अपार अनुभव को देखते हुए ऑक्शन में बड़ी कीमत मिल सकती है.
सुरेश रैना (बेस प्राइस- 2 करोड़ ): 'मिस्टर आईपीएल' के नाम से मशहूर सुरेश रैना को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने रिलीज कर दिया था. चार बार की चैम्पियन सीएसके की कामयाबी में सुरेश रैना का अहम रोल रहा है. अब देखना होगा कि आईपीएल नीलामी में धोनी की टीम रैना को खरीदने का प्रयास करती है या नहीं. बाकी टीमें भी इस दिग्गज बल्लेबाज को खरीदने में रुचि दिखा सकती हैं.
प्रियम गर्ग (बेस प्राइस- 20 लाख): प्रियम गर्ग भी ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें लखनऊ समेत बाकी फ्रेंचाइजी निशाना बना सकती है. सनराइजर्स ने इस युवा खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया था. प्रियम गर्ग एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के अलावा भविष्य में टीमों को कप्तानी का विकल्प भी दे सकते हैं. यूपी से होने के कारण उन्हें स्थानीय प्रशंसकों का अपार समर्थन मिलेगा. इसलिए उनका लखनऊ टीम में शामिल होना फ्रेंचाइजी के लिए अच्छा सौदा हो सकता है.
कुलदीप यादव (बेस प्राइस- 1 करोड़): चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का हालिया प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है. आईपीएल के पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के लिए महज पांच मुकाबला खेल पाए थे. आगामी आईपीएल के संभवतः भारत में होने की संभावना है. ऐसे में स्पिन गेंदबाज होने के चलते कुलदीप यादव पर बड़ी बोली लग सकती है.
कार्तिक त्यागी (बेस प्राइस- 20 लाख): इस युवा तेज गेंदबाज ने पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. इसके बावजूद कार्तिक को फ्रेंचाइजी ने रिटेन नहीं किया. अबकी बार नीलामी में कार्तिक त्यागी को बड़ी कीमत मिल सकती है.