सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक काफी सुर्खियों में हैं. उमरान ने मंगलवार को अपनी रफ्तार से राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाजों को परेशान किया. उमरान ने चार ओवरों में 39 रन देकर जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल के विकेट्स झटके.
उमरान मलिक की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उन्होंने अपने पहले ओवर में 21रन लुटा दिए थे, जिसमें 20 रन जोस बटलर के बल्ले से आए थे. खराब ओवर के बावजूद उमरान का मनोबल टूटा नहीं और उन्होंने बटलर को चलता कर बदला चुकता किया. उमरान ने अपने स्पेल के दौरान 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से भी गेंद डाली.
टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री भी उमरान के मुरीद हो गए हैं. रवि शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'उमरान मलिक बहुत टैलेंटेड हैं और वह काफी अच्छे गेंदबाज हैं. उमरान मलिक को भारतीय टीम में होना चाहिए, जब भी वे उच्च स्तर पर खेलने के लिए तैयार होंगे तो वे एक सुपर स्टार बनकर उभरेंगे.'
22 साल के उमरान मलिक के लिए आईपीएल तक का यह सफर उतना आसान नहीं रहा है. उमरान के पिता अब्दुल मलिक स्थानीय स्तर पर फल और सब्जियों की दुकान करते हैं. उमरान ने चार साल पहले गुज्जर नगर में कंक्रीट पिच पर अपना करियर शुरू किया था.
जब कभी-कभार उमरान रात को टेनिस बॉल से क्रिकेट खेलने जाते थे, तो अब्दुल मलिक अपने बेटे का पीछा करते थे. अब्दुल मलिक को डर लगता था कि उमरान कहीं गलत रास्ते पर नहीं चला जाए. उमरान मलिक की मेहनत उस समय रंग लाई, जब अंडर-19 ट्रायल में सफल होने के बाद जम्मू-कश्मीर टीम में चुना गया.
उमरान मलिक को जम्मू-कश्मीर के अनुभवी परवेज रसूल और कोच इरफान पठान ने करीब से देखा है, जो इस पूरे क्षेत्र में टैलेंट की खोज में हैं. परवेज रसूल ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हमारी टीम के कुछ जूनियर खिलाड़ी उसका सामना करने से डरते थे. उन्हें डर था कि वह चोटिल हो जाएंगे. उसके पास काफी तेज गति थी, जिसने सबका ध्यान खींचा.'
उमरान मलिक को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल नीलामी से पहले चार करोड़ रुपए में रिटेन किया था. वह टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बतौर नेट गेंदबाज टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं. वह पिछले सीजन आईपीएल में महज 3 मैच खेल पाए थे. इस सीजन उमरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं.