आईपीएल 2022 का आगाज 26 अप्रैल से होने वाला है. इस साल का आईपीएल काफी खास रहने वाला है क्योंकि आठ की बजाय 10 टीमें मैदान पर खेलती हुई नजर आएंगी. इस साल का मेगा ऑक्शन भी काफी चौकाने वाला रहा, जिसमें बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड रहे थे.
आईपीएल का 15वां सीजन 65 दिनों तक चलने वाला है. ऐसे में खिलाड़ियों को अपनी फिटनेस बनाए रखना काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. आईपीएल की शुरुआत से पहले ही कुछ खिलाड़ी चोट एव अन्य कारणों से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में नीलामी में अनसोल्ड हुए खिलाड़ियों की किस्मत खुलने लगी है.
सबसे पहले इंग्लिश ओपनर जेसन रॉय ने बायो-बबल की थकान का हवाला देते हुए आईपीएल 2022 से हटने का फैसला किया था. ऐसे में गुजरात टाइटन्स फ्रेंचाइजी ने जेसन रॉय की जगह अफगानिस्तान के आक्रामक सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को अपने साथ जोड़ा.
गुरबाज का आईपीएल नीलामी में बेस प्राइस 50 लाख रुपए था और वह अनसोल्ड रहे थे. लेकिन अब उनकी किस्मत पलट गई है. टी20 में 150 से अधिक का स्ट्राइक रेट रखने वाले गुरबाज काफी उपयोगी खिलाड़ी हैं और वह विकेटकीपिंग की भूमिका भी निभा सकते हैं. गुरबाज अब तक 69 टी20 मैचों में 1620 रन बना चुके हैं.
एक अन्य इंग्लिश ओपनर एलेक्स हेल्स ने भी आईपीएल से नाम वापस ले लिया था. हेल्स के स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने ऑस्ट्रेलियाई सीमित ओवर्स टीम के कप्तान एरॉन फिंच को अपनी टीम में शामिल किया. एरॉन फिंच 1.5 करोड़ रुपये की कीमत पर केकेआर में शामिल होंगे.
एरॉन फिंच 2022 के अलावा आईपीएल 2021 के ऑक्शन में भी 'अनसोल्ड' रहे थे. एरॉन फिंच ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. फिंच ने अबतक 87 आईपीएल मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 25.70 की औसत से 2000 से अधिक रन बनाए, जिसमें 14 अर्धशतक शामिल रहे.
इंग्लैंड के ही तेज गेंदबाज मार्क वुड भी कोहनी में लगी चोट की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से बाहर हो गए थे. आईपीएल 2022 की नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार्क वुड को 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. वुड का जाना इस फ्रेंचाइजी के लिए काफी बड़ा झटका है.
अब मार्क वुड की जगह जिम्बाब्वे के तेज़ गेंदबाज़ ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) जल्द ही लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़ सकते हैं. इससे पहले खबर आई थी कि मेंटर गौतम गंभीर रिप्लेसमेंट के तौर पर बांग्लादेश के बॉलर तस्कीन अहमद जोड़ना चाहते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश बोर्ड ने तस्कीन को इजाजत नहीं दी है.