scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Who is Vaibhav Arora: 2 करोड़ में बिके थे वैभव अरोड़ा? पंजाब के लिए पहले ही मैच में बन गए हीरो

Vaibhav Arora
  • 1/8

आईपीएल 2022 के 11वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 54 रनोंं से मात दी. पंजाब की जीत में आईपीएल डेब्यू करने वाले तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा की भी अहम भूमिका रही. वैभव ने चार ओवरों में 21 रन देकर दो विकेट चटकाए. वैभव अरोड़ा ने मोईन अली और रॉबिन उथप्पा सरीखे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.

Vaibhav Arora
  • 2/8

24 साल के वैभव अरोड़ा को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में दो करोड़ रुपए में खरीदा था. 20 लाख रुपए की बेस प्राइस वाले वैभव को खरीदने में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी काफी दिलचस्पी दिखाई थी, लेकिन अंतिम बाजी पंजाब किंग्स के हाथ लगी.

Vaibhav Arora
  • 3/8

वैभव अरोड़ा का जन्म साल 1997 में अंबाला में हुआ था. वह 14 साल की उम्र में साल 2011 में अंबाला से चंडीगढ़ आ गए थे, जहां उन्होंने डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में दाखिला लिया. साथ ही स्थानीय क्रिकेट एकेडमी से भी जुड़ गए. वैभव पंजाब की अंडर -19 टीम के कैम्प में भी शामिल हुए थे, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला.

Advertisement
Vaibhav Arora
  • 4/8

2017 में मोहाली क्रिकेट स्टेडियम जाने के दौरान वैभव बाइक दुर्घटना में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते उन्हें  लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. साल 2018 में वैभव चंडीगढ़ से हिमाचल प्रदेश पहुंचे. जहां रवि वर्मा ने वैभव अरोड़ा को हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) में रजिस्टर्ड कराया.

Vaibhav Arora
  • 5/8

24 साल के स्विंग गेंदबाज वैभव को भविष्य के होनहार क्रिकेटरों में से एक हैं. वैभव ने 2019-20 रणजी ट्रॉफी सीजन में हिमाचल प्रदेश के लिए प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के 2020-21 संस्करण के दौरान अपना टी20 डेब्यू किया.
.

Vaibhav Arora
  • 6/8

पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद वैभव अरोड़ा को पूर्व चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR), राजस्थान रॉयल्स (KKR) और पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने ट्रायल के लिए बुलाया था. लेकिन वह केकेआर टीम थी, जिसने आईपीएल 2021 की नीलामी में 20 लाख में खरीदा. हालांकि वैभव को एक भी मुकाबला खेलने को नहीं मिला था.

 

Vaibhav Arora
  • 7/8

वैभव अरोड़ा ने अब तक 13 टी20 मुकाबलों में 23.07 की औसत से 14 विकेट लिए हैं. 16 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इसके अलावा वैभव अरोड़ा 5 लिस्ट-ए मैचों में 8 और 9 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में 30 विकेट ले चुके हैं. वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी में हैट्रिक भी ली हुई है.

Vaibhav Arora
  • 8/8
Advertisement
Advertisement