इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में नए खिलाड़ियों ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. तिलक वर्मा, आयुष बदोनी, अभिनव मनोहर, वैभव अरोड़ा जैसे सितारों ने अपने डेब्यू सीजन में ही धमाल मचा दिया है. अब इस लिस्ट में गुजरात टाइटन्स (GT) के तेज गेंदबाज यश दयाल का भी नाम जुड़ गया है.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले से अपना आईपीएल डेब्यू किया. इस डेब्यू मैच में ही यश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए. उन्होंने सबसे पहले ओपनर देवदत्त पडिक्कल को चलता किया. फिर रासी वेन डर डुसेन और युजवेंद्र चहल भी इस गेंदबाज का शिकार बने.
यश दयाल का जन्म 13 दिसंबर 1997 को प्रयागराज में हुआ था और वह अपने राज्य उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं. यश दयाल के बारे में कम ही लोग जानते होंगे कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया ओडीआई सीरीज में भारतीय टीम के बायो-बबल का हिस्सा थे.
यश दयाल ने 8 साल की उम्र से ही क्रिकेट को करियर बनाने की ठान ली, ताकि अपने पिता के सपनों को पूरा किया जा सके. यश दयाल के पिता भी अपने शुरुआती दिनों में तेज गेंदबजी किया करते थे, लेकिन पारिवारिक स्थिति बेहतर ठीक नहीं होने के चलते उनके क्रिकेट करियर पर विराम लग गया था.
आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी गुजरात टाइटन्स ने यश दयाल को 3.2 करोड़ रुपए में खरीदा था. ऑक्शन में यश का बेस प्राइस 20 लाख रुपए था और उन्हें खरीदने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने भी दिलचस्पी दिखाई थी.
24 साल के यश दयाल ने सितंबर 2018 में विजय हजारे ट्रॉफी में यूपी के लिए अपने लिस्ट-ए करियर की शुरुआत की थी. उसी वर्ष इस युवा खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी के जरिए अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू भी किया. इसके बाद यश दयाल फरवरी 2019 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिए यूपी के लिए अपना टी20 डेब्यू करने में भी सफल रहे.
यश दयाल बैट के साथ भी उपयोगी योगदान देने में सक्षम हैं. यश ने कुल 16 टी20 मैचों में 20.66 की औसत से 18 और 14 लिस्ट-ए मुकाबलों में 23 विकेट हासिल किए हैं. फर्स्ट क्लास मुकाबलों की बात करें, तो इस गेंदबाज के नाम पर 14 मुकाबलों में 29.04 की एवरेज से 50 विकेट दर्ज हैं.