दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) पैसों के साथ-साथ खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय लेवल पर शोहरत हासिल करने का मौका देती है. जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या जैसे अनेकों नाम हैं, जिन्होंने शुरुआत में आईपीएल के जरिए अपनी पहचान बनाई. मौजूदा सीजन में भी कुछ होनहार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर भविष्य के लिए उम्मीदें जगाई हैं. आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में -
1. रिंकू सिंह: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रिंकू सिंह को आईपीएल 2022 में महज सात मुकाबलों में भाग लेने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने इस दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया. लखनऊ के खिलाफ रिंकू ने महज 15 गेंदों पर 40 रन जड़कर टीम को लगभग जीत दिला थी. रिंकू की यह पारी फैन्स के जेहन में सदा के लिए बस चुकी है. आईपीएल 2017 की नीलामी से पहले रिंकू को किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) ने 10 लाख रुपये में खरीदा था. फिर साल 2018 के सीजन से रिंकू केकेआर से जुड़े हुए हैं. आईपीएल 2022 की नीलामी में रिकू सिंह को केकेआर ने 55 लाख रुपये में खरीदा था. आईपीएल 2022 में रिंकू ने सात मैचों में 34.80 की औसत से 174 रन बनाए.
2. मोहसिन खान: लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) आईपीएल 2022 में अपनी तेज एवं स्लोअर गेंदों से कहर ढा रहे हैं. अपने आईपीएल डेब्यू सीजन में मोहसिन खान अबतक 8 मैचों में कुल 13 विकेट चटका चुके हैं. मोहसिन ने इस दौरान 5.93 के इकोनॉमी रेट से रन दिए, जो टी20 के मद्देनजर काफी शानदार कहा जा सकता है. मोहसिन खान को लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 20 लाख रुपए के बेस प्राइस में खरीदा था. इससे पहले मोहसिन मुंबई इंडियंस (MI) की टीम का हिस्सा रह चुके थे.
3. तिलक वर्मा: पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) का आईपीएल के मौजूदा सीजन में प्रदर्शन काफी खराब रहा हो, लेकिन तिलक वर्मा टीम के लिए स्टार बनकर उभरे. तिलक ने अब तक 13 मैचों में 37.60 की औसत और 131.46 की स्ट्राइक रेट से 376 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक भी निकले हैं और 61 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है. क्रिकेट विश्लेषकों के मुताबिक तिलक वर्मा निकट भविष्य में टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं.
4.शाहबाज अहमद: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद ने काफी प्रभावित किया है. शाहबाज अहमद ने आईपीएल में अपनी टीम के लिए शुरुआती 13 मुकाबलों में 25.88 की औसत से 207 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने मौजूदा सीजन में चार विकेट भी झटके हैं. 27 साल के शाहबाज अहमद को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 2.40 करोड़ रुपए में खरीदा था. शाहबाज आईपीएल के पिछले दो सीजन में भी आरसीबी के साथ थे.
5. आयुष बदोनी: मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज आयुष बदोनी ने मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अबतक 13 मुकाबलों में भाग लिया है. इस दौरान बदोनी ने 20य13 की एवरेज से कुल 161 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था. आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में बदोनी को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 20 लाख रुपए में खरीदा था.
इसके अलावा तेज गेंदबाजों उमरान मलिक (सनराइजर्स हैदराबाद) , मुकेश चौधरी ( चेन्नई सुपर किंग्स), कुलदीप सेन ( राजस्थान रॉयल्स) और विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (पंजाब किंग्स) ने भी शानदार खेल दिखाकर भारतीय क्रिकेट के लिए नई आस जगाई हैं.