scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022 Mega Auction: कौन हैं मेगा ऑक्शन में नजर आने वाली ये दो स्टार एंकर?

VJ Bhavna
  • 1/8

IPL Mega Auction 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में आज (13 फरवरी) दूसरे दिन की नीलामी बेंगलुरु में होनी है. पहले दिन शनिवार को कुल 97 खिलाड़ियों पर दांव लगा. सभी 10 फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों को खरीद रही थीं, तब मेगा ऑक्शन में दो स्टार एंकर ऐसी भी थी, जिन्होंने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है.

Bhavna Balakrishnan
  • 2/8

यह दो स्टार एंकर दिशा ओबेरॉय (Disha Oberoi) और भावना बालाकृष्णन (Bhavna Balakrishnan) हैं. दिल्ली की रहने वाली दिशा ओबेरॉय पूर्व आरजे और चेन्नई की निवासी भावना कमेंटेटर हैं.

Disha Oberoi
  • 3/8

मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन, शाहरुख खान की बेटी सुहाना और जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता भी मौजूद थीं. इसके बावजूद एंकर दिशा ओबेरॉय और भावना बालाकृष्णन का जलवा कम नहीं हुआ.

Advertisement
Bhavna
  • 4/8

36 साल की भावना बालाकृष्णन शादीशुदा हैं. उनके पति का नाम निखिल रमेश है. भावना को वीजे भावना के नाम से भी जाना जाता है. वह एक टीवी एंकर, क्रिकेट कमेंटेटर, वीडियो जॉकी, प्लेबैक सिंगर और डांसर भी हैं.

Bhavna Balakrishnan
  • 5/8

वीजे भावना मोस्ट पोपुलर स्पोर्स्ट जर्नलिस्ट में से एक हैं. दिग्गज महिला स्पोर्ट्स पत्रकारों में मयंती लैंगर के बाद वीजे भावना का नाम ही आता है. सोशल मीडिया पर भी भावना लगातार एक्टिव रहती हैं और उनके लाखों फैंस हैं.

Anchor Disha
  • 6/8

वहीं, दिशा ओबेरॉय एक फेमस रेडियो जॉकी रही हैं. उन्होंने Red FM 93.5 में बतौर आरजे भी काम किया है. यहीं से उन्हें असली पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने एंकरिंग की दुनिया में कदम रखा.

Disha win KWAA Award
  • 7/8

दिशा ओबेरॉय को 2020 में नेशनल मीडिया अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. रेडियो की दुनिया में बेहतरीन काम करने के लिए दिशा ओबेरॉय को पिछले साल ही KWAA अवॉर्ड (कर्नाटक वुमन्स अचिवर्स अवॉर्ड) से सम्मानित किया गया.

Anchor Bhavna
  • 8/8

All Photo Credit: Instagram.

Advertisement
Advertisement