scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Shivam Mavi IPL 2022: 7.25 करोड़ में बिका था नोएडा का ये सितारा, KKR ने एक मैच बाद ही प्लेइंग-11 से निकाला

Shivam Mavi
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में बुधवार को रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मैच खेला गया. इस मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया. उन्होंने टीम में एक बदलाव करते हुए शिवम मावी को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया.

Mavi
  • 2/8

श्रेयस अय्यर ने प्लेइंग-11 में शिवम मावी की जगह टिम साउदी को प्लेइंग-11 में जगह दी. चौंकाने वाला फैसला इसलिए है, क्योंकि शिवम मावी को फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में दूसरी फ्रेंचाइजीज से काफी लड़ झगड़कर महंगे दाम पर खरीदा था. 

Shivam
  • 3/8

कोलकाता फ्रेंचाइजी ने मेगा ऑक्शन में शिवम को 7.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा था. शिवम फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में खिलाया गया था, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए थे.

Advertisement
Shivam Bowling
  • 4/8

पहला मैच कोलकाता ने जरूर जीता था, लेकिन शिवम ने उसमें 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए बगैर कोई विकेट लिए 8.75 के इकोनॉमी रेट से 35 रन लुटा दिए थे. यही एक कारण रहा कि श्रेयस ने शिवम पर दूसरे मैच में भरोसा नहीं दिखाया और प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया.

Mavi Award
  • 5/8

उत्तर प्रदेश के नोएडा में जन्मे शिवम मावी 23 साल के हैं. वह पिछले आईपीएल सीजन में भी कोलकाता के लिए ही खेलते नजर आए थे. 2021 सीजन में शिवम ने 9 मैच खेले थे, जिसकी 2 पारियों में 25 रन बनाए थे. जबकि गेंदबाजी में 11 विकेट झटके थे.

Shivam & Harbhajan Singh
  • 6/8

शिवम ने आईपीएल 2022 सीजन से ठीक पहले घरेलू लिस्ट-ए मैच खेले थे. इसमें शिवम ने पिछले 5 मैच में 10 विकेट झटके थे. हालांकि, बल्लेबाजी में उन पर कम ही भरोसा जताते हैं. उन्होंने किसी भी फॉर्मेट में फिफ्टी नहीं लगाई है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 42 रन है.

Shivam & Kohli
  • 7/8

कोलकाता टीम ने बेंगलुरु के खिलाफ अपना दूसरा मैच भी 3 विकेट से गंवा दिया है. उमेश यादव और टिम साउदी के अलावा बाकी तेज गेंदबाजी असफल रही. हालांकि, केकेआर की बल्लेबाजी भी फेल रही थी. ऐसे में उम्मीद करते हैं कि अगले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ शिवम की वापसी हो सकती है.

Shivam vs CSK
  • 8/8

All Photo Credit: IPL and Instagram.

Advertisement
Advertisement