इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रविवार को मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हुआ. सीजन के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन सीजन के सबसे महंगे प्लेयर ईशान किशन ने जबरदस्त पारी खेली.
मेगा ऑक्शन में 15.25 करोड़ रुपये में बिके ईशान किशन ने 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली. स्पेशल बात ये रही कि अपनी इस पारी में ईशान किशन ने हेलिकॉप्टर शॉट भी मारा. जो टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का शॉट है.
मुंबई इंडियंस की पारी के आखिरी ओवर में ईशान किशन ने शार्दुल ठाकुर की बॉल पर हेलिकॉप्टर शॉट खेला. ईशान किशन का ये शॉट गोली की तरह बाउंड्री पार गया और टीम को चार रन मिले. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
Ishan Kishan with helicopter shot#ishankishan #DCvMI #IshanKishan pic.twitter.com/G6XbhYJtb4
— Trending Cric Zone (@rishabhgautam81) March 27, 2022
बता दें कि ईशान किशन ने दिल्ली के खिलाफ 48 बॉल में 81 रनों की पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के निकले. ईशान किशन का स्ट्राइक रेट 168.75 का रहा. लेकिन उनकी ये पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी.
मुंबई इंडियंस को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स ने 10 बॉल रहते ही मैच 4 विकेट से जीत लिया. दिल्ली की ओर से अंत में ललित यादव, अक्षर पटेल ने धुआंधार पारी खेली और 30 बॉल में 75 रन बना डाले.
मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 का स्कोर बनाया था, अंत में दिल्ली कैपिटल्स की जीत हुई. मुंबई इंडियंस साल 2013 के बाद से किसी भी सीजन का अपना कोई पहला मैच नहीं जीती है. हालांकि, इस दौरान वह पांच बार चैम्पियन भी बनी है.
मुंबई इंडियंस पर मिली इस जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के प्वाइंट टेबल में 2 प्वाइंट हो गए हैं, साथ ही उसका नेटरनरेट भी 0.914 का हो गया है. जबकि मुंबई इंडियंस के जीरो प्वाइंट हैं और नेट-रनरेट -0.914 का है.