IPL Mega Auction 2022: इंडियम प्रीमियर लीग (IPL) मेगा ऑक्शन में दूसरे दिन की नीलामी रविवार को जारी है. नीलामी के दौरान जम्मू-कश्मीर के एक खिलाड़ी रसिक सलाम डार का नाम आया, तो उसे बेस प्राइस 20 लाख रुपए पर ही मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया.
रसिक डार के लिए दूसरी किसी टीम ने बोली नहीं लगाई. रसिक के साथ एक पुराना विवाद भी जुड़ा हुआ है. अपनी उम्र से संबंधित धोखाधड़ी के चलते रसिक पर दो साल का प्रतिबंध भी लगाया गया था.
तेज गेंदबाज रसीक को आईपीएल में दूसरी बार मौका मिला है. इससे पहले वह 2019 सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से ही खेल चुके हैं. उस सीजन में रसिक को सिर्फ एक ही मैच खेलने का मौका मिला था.
प्रतिबंध के दौरान रसिक जम्मू-कश्मीर में ही रहा करते थे. MI फ्रेंचाइजी ने उन्हें मुंबई में ही बुला लिया था. यहां रसिक ने क्लब क्रिकेट खेला और स्थानीय टूर्नामेंट में भाग लिया और जमकर प्रैक्टिस भी की.
पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस अपने साथ रसिक डार को बतौर नेट बॉलर UAE भी लेकर गई थी. इस बार मेगा ऑक्शन में रसिक का नाम आया, तो मुंबई ने बिना देरी किए बोली लगा दी और बेस प्राइस पर ही रसिक को खरीद लिया.
रसिक पर आरोप लगा था कि उन्होंने 2019 में किसी परिचित की मार्कशीट से छेड़छाड़ कर अपनी उम्र 17 साल बताई थी. जबकि वास्तव में उनकी उम्र तब 19 साल थी. इस कारण रसिक पर दो साल का प्रतिबंध लगाया गया था.
रिकॉर्ड के मुताबिक, रसिक का जन्म 5 अप्रैल 2000 को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में हुआ था. इस लिहाज से वह 5 अप्रैल 2022 को 22 साल के हो जाएंगे. उन्होंने आईपीएल में अब तक एक मैच खेला, जिसमें कोई विकेट नहीं मिला था.