scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Kane Williamson, Sarah Raheem: केन विलियमसन को अस्पताल में मिला सच्चा प्यार, बिना शादी के पिता बन गए थे

Williamson & Sarah
  • 1/8

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे हैं. उनके हाथ में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम की कमान है. हैदराबाद टीम ने अब तक दो बार (2009, 2016) में खिताब जीता है. ऐसे में विलियमस के कंधों पर तीसरा खिताब जिताने की जिम्मेदारी है.

Kane
  • 2/8

क्रिकेट से हटकर बात करें तो 31 साल के केन विलियमसन अपनी लाइफ को हमेशा ही पर्सनल रखते हैं. फिर भी इतने बड़े स्टार प्लेयर की स्टोरीज फैन्स और मीडिया से कहां छिपी रह सकती हैं. ऐसे ही आज हम विलियमसन की लव लाइफ के बारे में जानेंगे.

Kane and Sarah
  • 3/8

ये बात 2015 की है, जब केन विलियमसन इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे. यहीं उनकी मुलाकात नर्स सारा रहीम से हुई और वो सारा को दिल दे बैठे. यह प्यार तब एकतरफा ही था. इसके बाद विलियमसन ने सारा से दोस्ती की और मुलाकातें होने लगीं.

Advertisement
Sarah and Kane
  • 4/8

मुलाकातों के दौरान ही सारा को भी विलियमसन पसंद आने लगे और फिर 2015 से ही ये दोनों रिलेशनशिप में आ गए. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विलियमसन और सारा ने अब तक शादी नहीं की है. इसके बावजूद दोनों पति-पत्नी की तरह ही रहते हैं.

Warner and Kane
  • 5/8

करीब 5 साल रिलेशन में रहने के बाद 16 दिसंबर 2020 में सारा ने बेटी को जन्म दिया. इस बात की जानकारी विलियमसन ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी थी. एक बार ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने भी एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह विलियमसन और उनकी बेटी के साथ दिख रहे.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kane Williamson (@kane_s_w)

Sarah and Kane
  • 6/8

31 साल की सारा रहीम का नाम कई बार पाकिस्तान से भी जोड़ा गया. लोगों ने कयास लगाए कि सारा एक पाकिस्तानी लड़की हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि सारा का रंग उनको मूल रूप से एशियाई बताता है. वैसे सारा बेसिकली इंग्लैंड की रहने वाली हैं. उनका जन्म ब्रिस्टल में हुआ.

Kane & Family
  • 7/8

सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2022 सीजन में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को रीटेन किया है. इसके लिए विलियमसन को टीम ने 14 करोड़ रुपए दिए. मौजूदा सीजन में हैदराबाद टीम ने अब तक 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं.

Sarah and Williamson
  • 8/8

All Photo Credit: Getty and Twitter.

Advertisement
Advertisement