इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बुरी तरह से रौंद दिया. आरसीबी ने सिर्फ 68 रनों का स्कोर बनाया, जवाब में हैदराबाद की टीम ने सिर्फ 8 ओवर में इस टारगेट को पार कर लिया. आरसीबी की जीत से फैन्स खुश दिखे, साथ ही टीम की को-ऑनर काव्या मारन भी काफी खुश नज़र आईं.
सनराइजर्स हैदराबाद की सीईओ काव्या मारन अक्सर हर मैच में नज़र आती हैं. शनिवार को हुए इस मैच में भी काव्या मारन स्टैंड्स में दिखीं और काफी खुश थीं क्योंकि उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही थीं. यहां तक कि स्टैंड्स में काव्या मारन को डांस करते हुए भी देखा गया.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब लगातार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विकेट चटका रही थी, उस वक्त ही काव्या मारन को डांस करते हुए देखा गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
#KaviyaMaran Dancing #RCBvsSRH pic.twitter.com/w4XF6CxUSD
— swadesh ghanekar (@swadeshLokmat) April 23, 2022
इसके अलावा भी काव्या मारन जब लगातार सेलिब्रेट कर रही थीं, उस वक्त उन्हें मैदान की बिग स्क्रीन पर दिखाया गया. जिसके बाद वह हंस दीं और उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
Kaviya maran akka ni enni matalu annaru ra ... Akka smile chalu easy ga gelustham #OrangeArmy pic.twitter.com/ScXZGw5jxO
— SRH FAN (@SRHtruefan2) April 23, 2022
काव्या मारन की तस्वीरें और उनके रिएक्शन वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहते हैं. वह मैच के अलावा आईपीएल के मेगा ऑक्शन में भी आई थीं और टीम की रणनीति में अहम भूमिका निभाई थी.
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में टॉस जीता और बॉलिंग का फैसला किया था. यह फैसला सटीक साबित हुआ और टीम ने लगातार बेंगलुरु के विकेट हासिल किए. हैदराबाद ने बेंगलुरु को 68 पर ऑलआउट किया. आरसीबी का आईपीएल इतिहास में यह दूसरा सबसे कम स्कोर था.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अब प्वाइंट टेबल में नंबर-2 पर पहुंच गई है. हैदराबाद ने इस सीजन में अभी तक पांच जीत हासिल की हैं, साथ ही टीम को दो हार का सामना भी करना पड़ा है.