scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022 Kaviya Maran Reaction: जोस बटलर का विकेट गिरते ही झूम उठीं SRH की काव्या मारन, युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री भी छाईं

Kaviya Maran
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में मंगलवार को ज़बरदस्त मुकाबला देखने को मिला. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रही थीं. मैच में जबरदस्त सस्पेंस बना रहा, इस बीच स्टैंड्स में मौजूद SRH की को-ऑनर काव्या मारन का रिएक्शन भी वायरल हुआ.

Kaviya IPL
  • 2/8

सनराइजर्स हैदराबाद की को-ऑनर काव्या मारन अक्सर आईपीएल के दौरान चर्चा का विषय बनती हैं. फिर चाहे वो ऑक्शन हो या फिर मैच के दौरान स्टैंड्स में रिएक्शन देना हो. मंगलवार को हुए मैच में भी ऐसा ही हुआ, जब राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर का विकेट गिरा और काव्या का रिएक्शन वायरल हो गया.

IPL 2022
  • 3/8

जोस बटलर राजस्थान के लिए लगातार रन बरसा रहे थे, लेकिन तभी उमरान मलिक ने उनका विकेट ले लिया. स्टैंड में बैठीं काव्या मारन तभी खुशी से झूम उठीं और स्टैंड में ही सेलिब्रेट करने लगीं. उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. 

Advertisement
Kaviya Mega Auction
  • 4/8

काव्या मारन साउथ के बड़े बिजनेसमैन के. मारन की बेटी हैं, जो सन नेटवर्क के मालिक हैं. काव्या मारन ही सनराइजर्स हैदराबाद का पूरा ऑपरेशन देखती हैं, उन्हें लगातार ऑक्शन में भी देखा गया था. 

Dhanshree Verma
  • 5/8

इनके अलावा राजस्थान रॉयल्स के बॉलर युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री वर्मा भी मैच का लुत्फ उठाती हुई दिखीं. धनश्री वर्मा भी स्टैंड में मौजूद रहीं और पोज़ देती हुई दिखीं. 
 

Dhanshree Verma IPL
  • 6/8

बता दें कि यह पहली बार है जब युजवेंद्र चहल राजस्थान रॉयल्स के लिए मैदान में उतरे हैं. इससे पहले युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से खेलते रहे हैं.

Sanju Samson
  • 7/8

राजस्थान रॉयल्स की ओर से मैच में कप्तान संजू सैमसन ने ताबड़तोड़ पारी खेली. संजू सैमसन ने 27 बॉल में 55 रन बनाए, जबकि जोस बटलर ने 35 रनों की पारी खेली. 
 

IPLT20.COM
  • 8/8

All Photos: IPLT20.COM, Twitter

Advertisement
Advertisement