scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

Kendra Lust IPL 2022: IPL को फॉलो कर रही ये एडल्ट स्टार, शमी की फैन, इस टीम को कर रही सपोर्ट

IPL 2022
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 का आगाज़ हो गया है और अब सभी टीमें अपना-अपना शुरुआती मुकाबला खेल चुकी हैं. आईपीएल का क्रेज़ दुनियाभर में है और इस बीच अमेरिकन एडल्ट स्टार Kendra Lust भी इन दिनों आईपीएल को लेकर ही सुर्खियां बटोर रही हैं. 
 

Mohammad Shami
  • 2/8

Kendra Lust ने कुछ दिन पहले ही ट्वीट कर गुजरात टाइटन्स के बॉलर मोहम्मद शमी की तारीफ की थी. Kendra Lust ने गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मैच के बाद मोहम्मद शमी की तारीफ में ट्वीट किया, जो वायरल हो गया. 
 

Kendra Lust Mohammad Shami
  • 3/8

इसी के बाद कई तरह के मीम्स बने और Kendra Lust भारत में ट्रेंड होने लगीं. Kendra Lust ने उस ट्वीट को लेकर बने कई मीम्स, आर्टिकल, वीडियो और अन्य ट्वीट को रिट्वीट भी किया है. 

Advertisement
Kendra Lust RCB
  • 4/8

Kendra Lust ने इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए भी ट्वीट किया था. और विराट कोहली की टीम बेंगलुरु का सपोर्ट किया था. आईपीएल 2022 में अभी तक आरसीबी एक मैच जीती है, जबकि एक मैच हारी है. 

Kendra Lust ipl
  • 5/8

बता दें कि Kendra Lust की उम्र 43 साल है और वह अमेरिकन एडल्ट स्टार हैं. सोशल मीडिया पर उनके चाहने वालों की संख्या लाखों में है. इंस्टाग्राम पर Kendra Lust के 7.8 लाख फॉलोवर्स हैं. जबकि ट्विटर पर भी एक मिलियन से ज्यादा की है. 

Who is kendra lust
  • 6/8

इंडियन प्रीमियर लीग के चाहने वालों में कई सितारे शामिल हैं. ऐसे में आईपीएल के दौरान अलग-अलग फील्ड के स्टार्स के ट्वीट, इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल होते रहते हैं जिनपर मीम्स बनते हैं. 

Gujarat Titans Shami
  • 7/8

अगर मोहम्मद शमी की बात करें तो वह इस बार गुजरात टाइटन्स का हिस्सा हैं. मोहम्मद शमी को गुजरात ने 6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. पहले मैच में मोहम्मद शमी ने 25 रन देकर तीन विकेट लिए थे.

Instagram
  • 8/8

All Photos: @IPL/Instagram

Advertisement
Advertisement