scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL: लखनऊ का मुंबई से मैच, इससे पहले छाईंं अथिया और पंखुड़ी, देखेंं PHOTOS

Krunal and KL Rahul
  • 1/9

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को खिताब का दावेदार माना जा रहा है. टीम ने अब तक 5 में से 3 मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर काबिज है. टीम का छठा मैच शनिवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ होना है.

KL Rahul LSG Team
  • 2/9

लखनऊ टीम की कप्तानी केएल राहुल के हाथ में है. इसी टीम से क्रुणाल पंड्या भी खेल रहे हैं, जो पिछले सीजन तक मुंबई के लिए ही खेला करते थे. फैन्स को इस मैच का इंतजार है, क्योंकि मुंबई ने अब तक सीजन में 5 में से एक भी मैच नहीं जीता है.

Pankhuri
  • 3/9

मैच से पहले ही केएल राहुल की गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी और क्रुणाल पंड्या की पत्नी पंखुड़ी शर्मा ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं और फैन्स के बीच छा गईं. इस बीच फैन्स ने केएल राहुल को लेकर जमकर कमेंट्स किए.

Advertisement
Athiya
  • 4/9

सोशल मीडिया पर दावा किया जाता है कि अथिया राहुल की गर्लफ्रेंड हैं. हालांकि इन दोनों ने अब तक इस रिश्ते पर ना कोई हां किया और ना कोई इनकार किया है. अथिया लगभग हर मैच देखने के लिए स्टेडियम में पहुंचती हैं.

Athiya and Sunil
  • 5/9

लखनऊ टीम को पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. इस मैच को देखने के लिए अथिया अपने पिता सुनील शेट्टी और मां माना के साथ पहुंची थीं. इस मैच में केएल राहुल पहली ही बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए थे.

Krunal Wife
  • 6/9

वहीं, 26 साल की पंखुड़ी पेशे से मॉडल रही हैं. उनकी और क्रुणाल की शादी 27 दिसंबर 2017 को हुई थी. पंखुड़ी सोशल मीडिया पर भी लगातार एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर पंखुड़ी के फॉलोअर्स की संख्या 476000 से ज्यादा (8 अप्रैल 2022 तक) है.

Krunal wife Pankhuri
  • 7/9

लखनऊ टीम ने हाल ही में दिल्ली कैपिटल्स को हराया था. क्रुणाल पंड्या की पत्नी पंखुड़ी भी यह मैच देखने पहुंची थीं. वे सफेद टॉप और जींस में नजर आईं. जबकि साथ में खड़े लोगों ने लखनऊ टीम की टी-शर्ट पहन रखी थी.

Athiya
  • 8/9

हाल ही में भाई अहान शेट्टी और तारा सुतारिया की फिल्म तड़प की स्क्रीनिंग के दौरान अथिया और राहुल साथ में पोज देते नजर आए थे. इवेंट के दौरान दोनों की नजदीकियां बता रही थीं कि दोनों एक-दूसरे के साथ रिलेशन में हैं.

Rahul and Athiya
  • 9/9

All Photo Credit: Instagram and IPL.

Advertisement
Advertisement
Advertisement