टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर केएल राहुल इन दिनों IPL 2022 सीजन में व्यस्त हैं. वे नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी संभाल रहे हैं. इसी बीच राहुल अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती भी करते नजर आते हैं. उनकी गर्लफ्रेंड आथिया शेट्टी भी कई बार मैच देखने पहुंची हैं.
आईपीएल के बीच में केएल राहुल समय निकालकर साथी खिलाड़ियों के साथ नाइट आउट पर निकले. इस दौरान उन्होंने पानी पूरी भी खाई. इसकी फोटोज राहुल ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की हैं. इसमें वीडियो भी शेयर किया है. इनमें कहीं आथिया दिखाई नहीं दीं.
राहुल की पोस्ट पर फैन्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- साथी खिलाड़ियों और आथिया शेट्टी के साथ नाइट आउट पर. वहीं, एक अन्य यूजर ने भी सिर्फ आथिया का नाम ही लिखकर मजाकिया अंदाज में पूछ लिया कि वे कहां हैं.
केएल राहुल की पोस्ट पर रोबिन उथप्पा की पत्नी शीतल और बॉलीवुड मॉडल आकांक्षा रंजन कपूर ने भी कमेंट किया. आकांक्षा ने लिखा- क्यूट किड. इसके अलावा राहुल की इस पोस्ट को लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल समेत साढ़े सात लाख लोगों ने लाइक किया.
राहुल ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वे कप में पानी पूरी खाते दिखाई दे रहे हैं. जबकि एक फोटो में राहुल के साथ उनके साथी खिलाड़ी और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर भी नजर आ रहे हैं. होल्डर भी हाथों में कप पकड़े पानी पूरी खाते दिख रहे हैं.
एक अन्य फोटो में राहुल ने अपने शूज भी दिखाए हैं. शायद उन्होंने यह शूज नए लिए हैं. राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ टीम ने अब तक 5 मैच खेले हैं, जिनमें से तीन में जीत दर्ज की है. जबकि दो मुकाबले में लखनऊ को हार मिली.
लखनऊ टीम ने पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हारा था. इसमें राहुल पहली बॉल पर ही क्लीन बोल्ड हो गए थे. यह मैच देखने आथिया, उनके पिता बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी और मां माना शेट्टी भी पहुंचे थे.
मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स का अगला मैच 5 बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस के खिलाफ होगा, जिसके कप्तान रोहित शर्मा हैं. यह मुकाबला 16 अप्रैल को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.