scorecardresearch
 
Advertisement
IPL 2022

IPL 2022: कोई डिजाइनर..कोई मॉडल! सोशल मीडिया सेंसेशन हैं KKR के प्लेयर्स की वाइफ

KKR Team
  • 1/8

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है. दो बार की चैम्पियन केकेआर ने 11 में से सात मुकाबले गंवा दिए. केकेआर की टीम में स्टार प्लेयर्स की भरमार थी, इसके बावजूद टीम फिसड्डी साबित हुई है. आइए जानते हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार प्लेयर्स एवं उनकी वाइफ/गर्लफ्रेंड के बारे में-

Tim Southee and Brya Fahy
  • 2/8

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने ब्राया फाही से शादी की है, जो एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और 'द सैंपल रूम' नाम के सैलून में काम करती हैं. दोनों 2011 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. फिर साल 2022 में एक निजी शादी समारोह में उन्होंने शादी कर ली.

 Sam Billings and Sarah Cantlay
  • 3/8

इंग्लैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने सारा केंटले से सगाई की है, जो पेशे से एक टेनिस खिलाड़ी हैं. वह टेनिस में क्वीन्स क्लब का प्रतिनिधित्व करती हैं और उन्हें केंट के टॉप तीन खिलाड़ियों में शुमार हैं.

Advertisement
Pat Cummins Partner Becky Boston
  • 4/8

पैट कमिंस बेकी बोस्टन के साथ रिलेशनशिप में हैं. बेकी एक इंटीरियर डिजाइनर हैं और ऑनलाइन स्टोर चलाती हैं. बेकी और कमिंस 2014 से डेटिंग कर रहे हैं और अक्टूबर 2021 में दोनों माता-पिता बने थे.

Nitish Rana and Saachi Marwah
  • 5/8

भारतीय बल्लेबाज नीतीश राणा की जीवन-साथी साची मारवाह हैं, जो पेशे से इंटीरियर डिजाइनर हैं, वह साची और नवनीत डिजाइन स्टूडियो की मालकिन भी हैं. साची नीतीश के की दोस्त की बहन हैं और उन्होंने 2016 में डेटिंग शुरू की थी. बाद में इस कपल ने 2018 में सगाई कर ली और एक साल बाद वह शादी के बंधन में बंध गए.

Andre  Russell and Jassym Lora
  • 6/8

कैरेबियाई ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की शादी फैशन मॉडल और ब्लॉगर जैसिम लॉरा से हुई है. जैसिम अक्सर विभिन्न ब्रांडों के लिए बोल्ड शूट करने के चलते  सुर्खियों में रहती हैं. लॉरा फ्लोरिडा की रहने वाली हैं और उन्होंने 2011 में रसेल को डेट करना शुरू किया था. 3 साल तक डेटिंग करने के बाद दोनों ने 2014 में सगाई और फिर दो साल बाद शादी कर ली. दोनों साल 2019 में माता-पिता बने थे.

 Sunil Narine and Anjellia
  • 7/8

केकेआर के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने अंजेलिया से शादी की है. नरेन की पहली शादी नंदिता कुमार से हुई थी, जो भारतीय मूल की थीं. नरेन और नंदिता की साल 2013 में शादी हुई थी और कुछ सालों बाद वे एक-दूसरे से अलग हो गए थे.

 

Alex Hales and Danni Gisbourne
  • 8/8

इंग्लिश बल्लेबाज एलेक्स हेल्स ने आईपीएल की शुरुआत से पहले केकेआर की टीम से नाम वापस ले लिया था. एलेक्स हेल्स डैनी गिस्बोर्न के साथ रिलेशनशिप में हैं. गिसबोर्न एक कपड़े के ब्रांड की मालकिन हैं और दोनों ने 2016 में डेटिंग शुरू की थी.

सभी फोटो क्रेडिट: (instagram)

Advertisement
Advertisement