श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस 38 वर्षीय तेज गेंदबाज को राजस्थान रॉयल्स ने अपना फास्ट बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. इसका मतलब ये हुआ कि मलिंगा अब आईपीएल में राजस्थान के तेज गेंदबाजों को गुरु मंत्र देते दिखाई देंगे.
मलिंगा की क्रिकेटिंग जर्नी आसान नहीं रही है. मलिंगा ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. अपने गांव रथगामा के पास एक समुद्र तट के किनारे जहां वह और उनके कुछ दोस्त क्रिकेट खेलने जाते थे. यहां बहुत सारे नारियल के पेड़ भी थे, जिसके चलते हमेशा छाया रहती थी.
मलिंगा और उनके दोस्त इस छांव का पूरा फायदा उठाते थे. वह घंटों बीच पर क्रिकेट खेलते थे. समुद्र तट पर फैली रेत की रेत के कारण उन्हें गेंद फेंकने में काफी बल लगाना पड़ता था. मलिंगा की मेहनत रंग लाई और उन्हें 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला.
अपने पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने 6 विकेट लेकर तहलका मचा दिया. मलिंगा ने उस मुकाबले में कुल छह विकेट चटकाए थे. उनके इस प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलियाई टीम भी प्रभावित हुई थी. उसी साल मलिंगा को ओडीआई डेब्यू करने का भी मौका मिला.
लसिथ मलिंगा श्रीलंका के गॉल में एक लक्जरी डिजाइनर हाउस के मालिक हैं. साथ ही, मलिंगा के पास देश भर में कई रियल-एस्टेट संपत्तियां हैं. वैसे, लसिथ मलिंगा का कार कलेक्शन अपेक्षाकृत काफी छोटा है. मलिंगा के पास दुनिया की कुछ बेहतरीन लग्जरी कारें हैं. कारों के संग्रह में मर्सिडीज, एसयूवी शामिल है.
लसिथ मलिंगा की कुल संपत्ति लगभग 8.2 मिलियन डॉलर है. लसिथ मलिंगा अनुमानित वेतन प्रति वर्ष वेतन लगभग 10 लाख डॉलर है. लसिथ मलिंगा की पत्नी का नाम तान्या परेरा है. मलिंगा और तानिया ने 22 जनवरी 2010 को शादी की थी.
लसिथ मलिंगा का भारतीय क्रिकेटर्स के साथ तालमेल काफी शानदार रहा है. श्रीलंकाई दौरे पर भारतीय क्रिकेटर लसिथ मलिंगा के घर डिनर पर गए थे. इसकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी.